हेलो दोस्तों नमस्कार, कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर और विवाद वाला रियलिटी शो बिग बॉस में इन दिनों काफी लड़ाई झगड़े वाला माहौल बना हुआ है। आज रात के एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है ? यह आपको “Bigg Boss 14 Written Update 24 Nov 2020 Tuesday के Latest Episode” में देखने को मिलने वाला है, जो आज रात 10:30 देखने को मिलने वाला है, लेकिन अगर आप पहले जानना चाहते है की आज रात के एपिसोड में क्या होने वाला है, क्या टास्क होगा और किन कंटेस्टेंट के बीच में लड़ाई होने वाली है, यह जानने के लिए आर्टकिल को अंत तक पढ़े।
Bigg Boss Shocking Facts in Hindi: हर सीजन में बनाया जा रहा है दर्शकों को बेवकूफ
वैसे तो बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच में लड़ाई होना आम बात है, कभी कबार टास्क के दौरान लड़ाई हो जाती है या फिर बातचीत में भी लड़ाई हो जाती है, और कई बार लड़ाई हाथापाई पर उतर आती है, जिसके चलते बिग बॉस के घर का सामान भी टूट जाता है। ‘बिग बॉस 14’ हाउस में आज कुछ ऐसा ही आपको देखने को मिलने वाला है। कविता कौशिक की एक बात पर अली गोनी गुस्से में बिखर जाएंगे और घर में तोड़फोड़ शुरू कर देंगे। इस नोकझोंक में कविता को चोट भी लग जाती है।
Bigg Boss 14 Funny Memes 2020 in Hindi Telugu & Tamil
View this post on Instagram
कलर्स चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर की गई, जिसमे साफ देखा जा सकता है की अली और अभिनव एक रूल तोड़ रहे है, इसके बाद घर के कप्तान कविता को बिग बॉस कहते हैं की कप्तान होने के नाते वह दोषी की दंड दे। जिसके बाद कविता अली का समान उठाकर कूड़ेदान में डाल देती है, जिसके बाद अली और कविता के बीच में काफी लड़ाईहोती है, और इसी बिच कविता अली से कहती हैं कि वो ‘उनकी बाप हैं’। और इस बात पर अली बहुत भड़क जाते है. और अपना आपा खो देते हैं। अली कहते हैं, ‘तेरी औकात नहीं है मेरा बाप बनने की, ये मेरे बाप का नाम कैसे ले रही है’।
View this post on Instagram
अली गुस्से में आकर बिग बॉस के घर के सामान के साथ तोड़फोड़ करने लगते है। बिग बॉस हाउस में रखें बॉक्स का अली फेक देते है, और उसकी वजह से कविता के हाथ में चोट लग जाती है। जिसके बाद कविता इमोशनल होकर बिग बॉस से गुहार लगती हैं कि ऐसे हिंसक व्यक्ति के साथ वो घर में नहीं रह सकतीं इसलिए बिग बॉस उन्हें घर से बाहर भेज दें। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अली अपने बर्ताव के कारण क्या घर से बहार हो सकते है ? आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। बिग बॉस से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट हिंदी में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।