Home मनोरंजन Bigg Boss 14 Wild Card Entry News in Hindi: कविता कौशिक, नैना...

Bigg Boss 14 Wild Card Entry News in Hindi: कविता कौशिक, नैना सिंह, शार्दुल पांडे पंडित और प्रतीक सहजपाल क्या बनेंगी शो का हिस्सा ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है “बिग बॉस 14 वाइल्ड कार्ड एंट्री” के बारे में, टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीज़न 14 जल्द ही कुछ नए चेहरों देखने को मिलने वाले है। कविता कौशिक को बिग बॉस की टीम ने शो में आने के लिए कई बार अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने शो का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया था, लेकिन आख़िरकार कविता कौशिक वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली है और Bigg Boss 14 का हिस्सा बनने वाली है।इसके अलावा शो में कविता के अलावा चार अन्य टीवी सेलेब्स भी आने वाले समय में देखने को मिल सकते है, जिसके बारे में हम आपको आगे बातएंगे जिसे जानने के लिए आर्टकिल को अंत तक पढ़े।

Bigg Boss 14 Wild Card Entry News in Hindi किस कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है ?

वाइल्ड कार्ड एंट्री, Bigg Boss Season 14 Wild Card Entry News in Hindi Kavita Kaushik, Naina Singh, Shardul Pandey Pandit, and Prateek Sahajpal Will Be Part of the Show?
Bigg Boss 14 Wild Card Entry News In Hindi

हाल ही में पिंकविला (Pinkvilla) ने एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमे बताया गया था की एफआईआर में चंद्रमुखी चौटाला का दमदार किरदार निभाकर फेम हासिल करने वाली कविता कौशिक शो में वाइल्ड कार्ड सदस्य बनकर आ रही हैं। शोमेकर ने कविता को शुरुआत में शो का हिस्सा बनाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था। लेकिन एक बार फिर बिग बॉस के शो मेकर्स ने कविता को शो में एंट्री करवाने के लिए राजी कर लिया है, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अब एक्ट्रेस अगले एलीमिनेशन के बाद शो में एंट्री करेंगी।

कविता के अलावा नैना सिंह, शार्दुल पांडे पंडित और प्रतीक सहजपाल भी शो में देखने को मिलने वाले है, बिग बॉस सीज़न 14 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here