Home मनोरंजन Bigg Boss 13 ka WINNER Kon Banega ?: सिद्धार्थ शुक्ला Vs असीम...

Bigg Boss 13 ka WINNER Kon Banega ?: सिद्धार्थ शुक्ला Vs असीम रियाज़ Vs शहनाज़ कौर गिल

Bigg Boss 13 Grand Finale Winner Prediction: जैसा की आप सभी को मालूम है की बिग बोस पिछले सीज़न के मुकाबले ज्यादा दिनों तक टीवी पर दिखाया गया गया है, बिग बॉस 13 को चार महीनों हो चुके है और आख़िरकार अब चार महीनों का यह लंबा सफर आखरी चरण पर पहुंच गया है। बिग बॉस के फाइनल में पहुँचना और विजेता बना दोनों पल काफी भावुक होता है। बिग बॉस के अभी केवल कुछ दिन बचे है लेकिन इसके बावजूद बिग बोस के घर में हमे बहुत कुछ देखने को मिल रहे है साथ ही एन्टेराइनमेंट भी काफी देखने को मिल रहा है। बिग बोस के फैंस फाइनल को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कल यानि 15 फरवरी 2020 को ऐलान हो जाएगा कि ‘बिग बॉस’ का विनर कौन बनेगा ?

इसे भी पड़े:- Bigg Boss 13 Grand Finale: शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के घर से ग्रैंड फिनाले में कौन आने वाला है?

Bigg Boss 13 Grand Finale Winner Prediction | Bigg Boss 13 Grand Finale Winner Kon Banega ? | Siddharth Shukla Vs Aseem Riaz Vs Shahnaz Kaur Gill | कौन होगा बिग बॉस 13 का विनर

इस चार महीनों के लंबे सफर में हमे बिग बॉस के घर में काफी तार-चढ़ाव देखने को मिले है। चार महीनों का यह सफर बहुत शानदार रहा है सभी सीज़न के मुकाबले इस सीज़न ने बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल है की TRP के मामले में भी बिग बॉस सबसे आगे रहा है। 6 लोग इस सीजन के फिनाले में पहुंच हैं वो हैं सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, शहनाज़ कौर गिल और रश्मि देसाई। इन 6 कंटेस्टेंट में से एक बिग बॉस का विनर (विजेता) होगा, जो बिग बॉस सीज़न 13 की ट्रॉफी अपने घर ले कर जायेगा। इस सीज़न का विजेता कौन बनेगा इसका तो मालूम हमे कल रात को बिग बॉस देखने पर ही पता चलेगा।

इसे भी पड़े:- Bigg Boss 13 Grand Finale: शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के घर से ग्रैंड फिनाले में कौन आने वाला है?

Who Will Be the Winner of Bigg Boss 13?

लेकिन अब सवाल है की सबसे अधिक किसके जितने की संभावना बनी हुई है ? अगर एक नज़र बिग बॉस सीज़न 13 के पुरे चार महीनो की जर्नी पर डाली जाये तो, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ दोनों का खेल घर में सबसे बेहतरीन रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ दोनों में से एक कंटेस्टेंट बिग बॉस सीज़न 13 का विजेता बनने वाला है। हम आपसे जानना चाहगे की आपको क्या लगता है की सीज़न 13 का विजेता कौन बनने वाल है ? कमेंट करके जरूर बताये।

सिद्धार्थ शुक्ला Vs असीम रियाज़ Vs शहनाज़ कौर गिल

जैसा की हमने आपको पहले बताया की 6 लोग इस सीजन के फिनाले में पहुंच हैं। जो की सभी कंटेस्टेंट जीत का हकदार है। लेकिन सबसे अधिक जितने के आसार सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ के लग रहे है, तीसरे स्थान पर शहनाज़ कौर गिल देखा जा रहा है। आपकी जनकारी के लिए बता दे की बिग बॉस के सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर एक पोल किया गया था, जिसके नतीजे यह निकल कर सामने आये की सिद्धार्थ को लोग विनर के रूप में देखना चाहते है, दूसरे स्थान पर आसिम का नाम मौजूद रहा। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा की कोण बिग बॉस सीज़न 13 का विनर बनता है ? आप अपनी राय निचे कमेंट बॉक्स में बातए। बिग बॉस 13 के अपडेट के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पड़े:- Bigg Boss 13 Grand Finale: शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के घर से ग्रैंड फिनाले में कौन आने वाला है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here