Bhoot The Haunted Ship Movie Review in Hindi | Rating | Cast | Box Office Collection & Kamai: इस दुनिया की सबसे खतरनाक चीज़ है इंसान का दिमाग जो हमारे पुरे शरीर को नियंत्रित करता है। कभी ऐसे ख्याल दिमाग में आते है जिसका जवाब हम तुरंत ढूंढ निकाल पाते है, वही कुछ ऐसे सवाल होते है जिसका इंसानी दिमाग के पास कोई जवाब नहीं होता।रात को अचानक से नींद से उठ जाना, तेज़ हवा के झोके में किसी का चेहरा दिखना, एकेले रास्ते पर पीछे से किसी का आवाज लगाना या फिर आईने में खुद को देखते समय अपने पीछे किसी को महसूस करना। इन सब का हमारे पास केवल एक ही जवाब होता है भूत।
आपको बता दे की बॉक्स ऑफिस पर 21 फरवरी को भूत द हन्टेड शिप (Bhoot The Haunted Ship) फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है। फिल्म को बेहद डरावना मनाया गया है।इस फिल्म में एक ऐसी कहानी दी गई है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी की इंसानो की दुनिया के अलावा भी कोई ऐसी दुनिया है। जो 24 घंटे हमारे साथ रहती है। क्या सच में कुछ ऐसा है हम सब तो अंजान है। लेकिन वह हमारे बारे में सब जानते है। आज हम आपको भूत द हन्टेड शिप के बारे में बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते है और जानते है फिल्म से जुड़ी कुछ महत्वूर्ण बाते।
आपकी जनकारी के लिए बता दे की फ़िल्म को कारन जोहर केवल प्रोडूस कर रहे है, फ़िल्म की कहानी से उनका कोई ताल्लुक नहीं है। फिल्म को भानु प्रताप सिंह डायरेक्ट कर रहे है। बात दे की फिल्म की कहानी को एक हॉन्टेड जहाज के इर्द-गिर्द लिखा गया है। जिसमे इंसान का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। विक्की कौशल फिल्म में एक सर्विंग ऑफिसर का रोल निभा रहे है। जिन्हे भूतिया शिप की जांच पड़ताल के लिए भेजा गया है। वह जाते तो एकेले है लेकिन अपने साथ अनजाने में वह कुछ ऐसा ले आते है जो उनकी अच्छी और खुशहाली ज़िन्द्की को तभा कर देता है।
Bhoot The Haunted Ship बॉक्स ऑफिस कलेक्टिव और कमाई
इस सब का संबंद सुमित देसाई (विक्की कौशल) की पिछली ज़िन्द्की से है, जो वापस उसकी ज़िन्द्की में एक बार फिर लोट आई है। फिल्म के ट्रेलर में भूमी पेडनेकर की एक छोटी सी झलक को दिखाया गया है। जो एक पल तो हस्ती हुई दिखाई दे रही है वही दूसरे ही पल वह भूतिया रूप में बदल जाती है। भूमी पेडनेकर का फिल्म में खास रोल में से एक है। मूवी में हमे आशुतोष राणा भी देखने को मिलने वाले है। इस हफ्ते इस फ़िल्म का बज़्ज़ बहुत अधिक बना हुआ है जिसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली है।मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और कमाई के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।