नमस्कार दोस्तों, बीते शुक्रवार को यानी 11 अगस्त 2023 को बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी और छोटे फिल्में रिलीज हुई, जिसमे से एक तेलुगु फिल्म “भोला शंकर” है, जिसे थिएटर पर रिलीज हुए पूरे 10 दिन हो चुके हैं, ऐसे में लोगो को काफी उत्सुकता है की इन 10 दिनों में भोला शंकर टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Bhola Shankar Total Box Office Collection & Kamai Day 10) यानि 10 दिनों में फिल्मी कितने करोड रुपए की कमाई क्रिकेट बेचकर की है। साथ ही जानेगे की तुमको को कैसे रिव्यु पब्लिक की ओर से मिले, चाहूंगाक्या रेटिंग मिली ?
Ghoomer Box Office Collection & Kamai Day 3: रेटिंग, बजट, हिट और फ्लॉप, रिव्यु इत्यादि जानकारी!
Bhola Shankar Day Wise Total BO Collection
जानकारी के लिए बता दे की भोला शंकर एक तेलुगू भाषा की एक्शन फिल्म है, जो 11 अगस्त 2023 को थिएटर पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म के लेखक और निर्देशक मेहर रमेश है और इसका निर्माता रामब्रह्मम सुंकारा है। फिल्म में इसमें चिरंजीवी, कीर्ति सुरेश, तमन्ना भाटिया और रघु बाबू मुख्य किरदारों के रूप में हैं। “भोला शंकर” के लिए अन्य प्रसिद्ध अभिनेता जिन्होंने भाग लिया है, उनमें मुरली शर्मा और वेनेला किशोर भी शामिल हैं। यह फिल्म 2014 की तमिल फिल्म “वेदालम” का रिमेक वर्जन है, जिसमें अजित कुमार मुख्य भूमिका में थे।
Mr Pregnant Box Office Collection & Kamai Day 3: रेटिंग, बजट, हिट और फ्लॉप, रिव्यु इत्यादि जानकारी!
भोला शंकर तेलुगु फिल्म हिट और फ्लॉप, रेटिंग और रिव्यु?
भोला शंकर (Bhola Shankar) फिल्म ने ओपनिंग डे यानी पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग ली थी, 16.25 करोड़ का कलेक्शन कर फिल्म ने सभी को हैरान कर दिया था। लेकिन दूसरे दिन एक बार फिर फिल्म ने लोगों को हैरान किया क्योंकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 68% की गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 5.05 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। तीसरे दिन 5.10 करोड़ की अर्निंग करि, चौथे दिन फिल्म की कमाई में इतनी ज्यादा गिरावट देखने को मिली की फिल्म ने मात्र 6 लाख की कमाई की।
Bhola Shankar Total Box Office Collection & Kamai Day 10
पांचवें दिन एक बार फिर वापसी करते हुए भोला शंकर (Bhola Shankar) फिल्म ने 1.35 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। छठे दिन 35 लाख, सातवें दिन 30 लाख, आठवें दिन 12 लाख, नौवे दिन 15 लाख और 10 वे दिन 15 लाख। इस तरह भोला शंकर (Bhola Shankar) फिल्म का 10 दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Bhola Shankar Total Box Office Collection & Kamai Day 10) 29.43 करोड रुपए रहा। फिल्म का बजट 100 करोड रुपए से अधिक है, ऐसे में क्रिटिक्स का मानना है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो चुके हैं।