नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाली है वरुण धवन की लेटेस्ट फिल्म भेड़िया के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन , यानि जानेगे की फिल्म ने 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस से कितने करोड़ की कमाई की है ? और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई या फिर फ्लॉप ? इसी के साथ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन और नेट कलेक्शन के बारे में भी जानने वाले है। तो चले बिना समय बर्बाद करे शुरू करते है।
Drishyam 2 Vs Bhediya Box Office Collection & Kamai!
फिल्म रही Hit या Flop यह जानने के लिए, जाने यह जरूरी बाते!
25 नवंबर 2022 को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई भेड़िया फिल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं, और आज हम इन 7 दिनों की टोटल कमाई के बारे में बात करने वाले हैं। फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है, नीरेन भट्ट ने फिल्म की कहानी को लिखा है, दिनेश विजान फिल्म के प्रोड्यूसर है। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के प्रोडक्शन बैनर तले बनाया गया है। भेड़िया फिल्म में आपको वरुण धवन, कृति सनोन, दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी, शारिक खान मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं।
Bhediya 7 Days Wise Box Office Collection & Earning
भेड़िया फिल्म ने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 7.48 करोड़ की कमाई की थी, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 27% का इजाफा देखने को मिला और फिल्म ने 9.57 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिर एक बार फिल्म की कमाई में ग्रोथ देखने को मिली और 11.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, चौथे दिन भारी गिरावट देखने को मिली और 3.85 करोड़ की ही एअर्निंग हो पाई, पांचवी दिन 3.45 करोड़, छठे दिन 3.20 करोड़, सातवें दिन 3 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
Bhediya 7 Days Worldwide Total Box Office Collection & Kamai
वरुण धवन की लेटेस्ट फिल्म भेड़िया का 7 दिनों का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Indian Nett Box office Collection) 42.05 करोड़ हो चूका है, इंडियन ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Indian Gross Box office Collection) 50.06 करोड़ रहा है, फिल्म का ओवरसीज ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Overseas Gross Box Office Collection) 9.64 करोड़ रहा है। इस तरह भेड़िया फिल्म का 7 दिनों का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Bhediya 7 Days Worldwide Box Office Collection) 59.7 करोड़ रुपए हो चूका है।
Bhediya Movie Hit or Flop?
भेड़िया (Bhediya) का बजट लगभग 60 करोड़ रूपये हैं, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए इससे अधिक की कमाई करनी होगी जो की फिल्म ने लगभग कर ली है। फिल्म भेड़िया के डिजिटल राइट 24 करोड़ में बीके है, वहीं फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 17 करोड में बिके हैं, तो म्यूजिक राइट बिके हैं 10 करोड में। फिल्म के सभी राइट्स बेचकर 51 करोड रुपए की कमाई पहले ही हो चुकी है। फिल्म की आने वाले दिनों की कमाई के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।