Home मनोरंजन Betaal “बेताल” Netflix Web Series पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, आज...

Betaal “बेताल” Netflix Web Series पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, आज किया गया रिलीज़

Betaal Netflix Web Series: हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम बात करने वाले हैं शाहरुख खान सर की वेबसाइट के बारे में, बॉम्बे हाईकोर्ट ने शाहरुख खान की वेब सीरीज ‘बेताल’ की रिलीज़ पर रोक लगाने  साफ इनकार कर दिया है। शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में माई की गई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने फैसला लिया की ‘बेताल’ वेब सीरीज के वर्ल्ड प्रीमियर पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस वेब सीरीज के खिलाफ यह आरोप लगाया गया था कि ‘बेताल” की स्क्रिप्ट को वेताल से चुराया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद इस वेब सीरीज को आज यानी 24 मई को रिलीज किया जा रहा है।

Shahrukh Khan's web series 'Betal' accused of script piracy, Bombay High Court refuses to stay release, शाहरुख़ ख़ान द्वारा प्रोडूस की गई वेब सीरीज़ बेताल आज हुई रिलीज़

स्क्रीन राइटर समीर वाडेकर औक महेश गोस्वामी ने ‘बैताल’ वेब सीरीज मेकर्स पर यह आरोप लगाया है। इंडियन एक्सप्रेस मैं छपी रिपोर्ट के मुताबिक समीर और महेश के वकील विजय कदम ने दावा किया है कि ‘वेताल’ को एक मराठी फ़िल्म बनाने का इरादा था और लेखकों ने साल 2015 में दिल्ली के कॉपीराइट ऑफ़िस में इसे कॉफीराइट भी कराया था।

जब फिल्म के ट्रेलर को शायद 7 मई को नेटफ्लिक्स पर लिस्ट क्या गया, तो ऐसा प्रतीत हुआ कि यह हमारे द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट का ही हिस्सा देख रहे हैं, इस वेब सीरीज में काफी कुछ क्या सकते हैं की पूरी स्क्रिप्ट हमारी फिल्म से कॉपी की गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ‘बेताल’ नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेब सीरीज़ है। जिसे आज रिलीज कर दिया गया है। इस वेब सीरीज को शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। जैसा की आप सभी को मालूम है इससे पहले शाहरुख खान ने नेटफिक्स के लिए बार्ड ऑफ़ ब्लड वेब सीरीज बना चुके हैं। इस वेब सीरीज में भूतों की कहानी को दिखाया गया। अगर आप ऐसे ही वेब सीरीज के हिंदी रिव्यू पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here