नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म बेलबॉटम की कमाई के बारे में, इस साल की पहली बड़ी फिल्म जो सिनेमा हॉल पर रिलीज हो चुकी है, तकरीबन 18 महीने पहले अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज’ सिनेमा पर दर्शकों को देखने को मिली थी, और अब इतने लंबे समय के इंतजार के बाद यह फिल्म देखने को मिल रही है। फिल्म को भारत में लगभग 1,500 स्क्रीन्स पर 4,500 से अधिक शो के साथ रिलीज किया गया है। लेकिन कई सिनेमा हॉल में सावधानी को ध्यान में रखते हुए, 50% की ऑक्युपेंसी रखी गई है।
Bell Bottom Film ki Kamai
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेलबॉटम’ फिल्म ने पहले दिन 3 करोड रुपए की कमाई की थी, फिल्म की पहले दिन की कमाई 2.50 से 2.75 करोड़ के बीच रही है। यह कमाई फिल्म ने 15% की ऑक्युपेंसी के आधार पर की है, जिसे काफी अच्छी कमाई माना जा रहा है। वही बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को सबसे अधिक दिल्ली में पसंद किया गया है। फिल्म की कुल कमाई का 20% केवल दिल्ली से कमाया है। लेकिन शाम के समय फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली, उम्मीद तो यह की जा रही थी कि 15 करोड़ से अधिक की कमाई करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
Bell Bottom Movie 1st Day BOC Collection (Kamai) & बेलबॉटम फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से कम की कमाई !
अभी जो आंकड़े सामने आ रहा है उसके मुताबिक अक्षय कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म बेलबॉटम को देश के तकरीबन 1000 थियेटरों में चलाया जा रहा है, और इन सभी थियेटरों में 15-20% ऑक्यूपेंसी है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं महामारी के बाद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है पहली फिल्म है, लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। बेलबॉटम फिल्म की आने वाले दिनों की कमाई की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।