Home मनोरंजन Bachchan Pandey First Look: लुंगी पहनकर सामने आए अक्षय कुमार, क्रिसमस 2020...

Bachchan Pandey First Look: लुंगी पहनकर सामने आए अक्षय कुमार, क्रिसमस 2020 पर होगी रिलीज

Bachchan Pandey First Look: लुंगी पहनकर सामने आए अक्षय कुमार, क्रिसमस 2020 पर होगी रिलीज :- अक्षय कुमार अपनी फिल्मों की वजह से हर बार सुर्खियों में रहते है। इस साल 15 अगस्त पर रिलीज हो रही अक्षय कुमार स्टारर मूवी ‘मिशन मंगल’ से अक्षय वैसे ही ट्रेंड इ थे और अब आज उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी ‘बच्चन पांडेय’ का पहला पोस्टर जारी कर एक बार फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वैसे तो यह फिल्म 2020 के आखिर में रिलीज होगी लेकिन अक्षय फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी है।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडेय का फर्स्ट लुक बड़ा जबरदस्त है और फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे है।फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडेय की रिलीज डेट की जानकारी भी सामने आ चुकी है। फिल्म ‘बच्चन पांडेय क्रिसमस 2020 मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Bachchan Pandey First Look

 

View this post on Instagram

 

Coming on Christmas 2020! ‪In & As #BachchanPandey ?‬ ‪In #SajidNadiadwala’s Next, directed by @farhadsamji ‬ @nadiadwalagrandson @wardakhannadiadwala

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में अक्षय कुमार माथे पर तिलक लगाए हुए, गले में ढेर सारी सोने की चेन पहने हुए, और लुंगी पहने हुए दिख रहे है। अक्षय कुमार के हाथ में नान चाक नजर आ रहा है। अक्षय कुमार के फेशियल एक्सप्रेशंस देखकर ही लग रहा है कि जैसे वे एक्शन के लिए एकदम तैयार हैं। अक्षय की इस फिल्म का फर्स्ट लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। अक्षय का यह लुक सभी को हैरान कर रहा है।

लुंगी पहनकर सामने आए अक्षय कुमार


अक्षय कुमार पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से सुर्खियों में है और अब इस सूची में एक ओर फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ जुड़ गई है। बता दें की अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म है ‘मंगल मिशन’ जो अगले महीने 15 अगस्त को रिलिह होगी। इसके अलावा ‘सूर्यवंशी’, ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, ‘गुड न्यूज़’, ‘हाउसफुल 4’ और अब बच्चन पांडेय भी इसमे शुमार हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here