बाजार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अब तक केवल 18 करोड़ ही कमा सकी ‘बाजार’ सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘बाजार’ (Baazaar or Bazaar) बॉक्स ऑफिस पर 26 अक्टूबर शुक्रवार को रिलीज़ हुई| फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो ओपनिंग डे पर बाजार मूवी ने कुछ ज्यादा बिज़नेस नहीं किया है| सैफ अली खान स्टारर यह फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा मूवी है जिसकी कहानी शेयर मार्किट पर आधारित है| बाजार टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रिव्यु के बारे में नीचे पड़े|
बाजार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म बाजार में सैफ अली खान के अलावा चित्रांगदा सिंह, राधिका आप्टे और रोहन मेहरा भी मुख्य किरदार में है| इस फिल्म के को ट्रेड एनालिस्ट की तरफ से अच्छे रिव्यु मिले है| अच्छे रिव्यु से तो यही लगता है की फिल्म आने वाले दिनों में खासतौर से वीकेंड पर बढ़िया कमाई करने में सफल रहेगी| अब आने वाले दिनों में यह देखना होगा की फिल्म बाजार बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रूपये का बिज़नेस करने में कामयाब रहती है|
बाजार पहले दिन की कमाई: 3.07 करोड़ रूपये
बाजार दूसरे दिन की कमाई: 4.10 करोड़ रूपये
बाजार तीसरे दिन की कमाई: 4.76 करोड़ रूपये
बाजार चौथे दिन की कमाई: 1.66 करोड़ रूपये
बाजार पांचवें दिन की कमाई: 1.61 करोड़ रूपये
बाजार छठे दिन की कमाई: 1.47 करोड़ रूपये
बाजार सातवें दिन की कमाई: 1.38 करोड़ रूपये
बाजार आठवें दिन की कमाई: 2 करोड़ रूपये (अनुमानित)
बाजार टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 18.05 करोड़ रूपये
#Baazaar picks up pace on Day 2… Witnesses 33.55% growth, which is a healthy trend… Needs to regain lost ground by scoring higher numbers on Day 3 and also on weekdays… Mumbai circuit is performing better… Fri 3.07 cr, Sat 4.10 cr. Total: ₹ 7.17 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 28, 2018
बाजार मूवी की कमाई
फिल्म एक शुरूआती दिनों में फिल्म को देखने वाले दर्शक फिल्म की काफी प्रशंसा कर रहे है| फिल्म में रोहन मेहरा के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है| उम्मीद यही थी की फिल्म अपने ओपनिंग डे फ्राइडे को अच्छा खासा कलेक्शन बटोरने में सफल होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ| अब फिल्म से आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा बिज़नेस करने की उम्मीद है| बाजार मूवी वर्ल्डवाइड अर्निंग, कमाई से जुड़ी रिपोर्ट आप ऊपर देख सकते है|