नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं अवतार 2 फिल्म के 6 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Avatar 2 Box Office Collection Day 6) के बारे में, जानेगे की फिल्म की कमाई में कितनी गिरावट देखने को मिल रही है और फिल्म भारत में कैसा प्रदर्शन कर रही है। जादुई निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर'(Avatar- The Way Of Water) का जादू एक बार फिर देखने को मिल रहा है। फिल्म को भारतीय ऑडियंस द्वारा काफी अधिक पसंद किया जा रहा है, इसी के साथ फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली है। लेकिन अब जो खबरे सामने आई है वह नकारात्मक है, तो चलिए विस्तार में आकड़े जानते है।
Avatar 2 Box Office Collection Day 6
जैसा की आप सभी को मालूम है अवतार के 13 साल बाद अवतार 2 को रिलीज़ किया गया है, जिसके चलते फिल्म को लेकर केवल भारत में ही नहीं बल्कि हर के देश में काफी इनसाइटमेंट देखने को मिल रही है। इसी एक्साइटमेंट के चलते हैं फिल्म भारत में पहले दिन 41 करोड रुपए का कलेक्शन किया। दूसरे दिन 42 करोड़ और तीसरे दिन ये कमाई 46 करोड़ रुपये रही। चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई की, फिर पांचवे दिन फिल्म की कमाई में फिर एक बार थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 17 करोड़ का कलेक्शन भारतीय सिनेमा से किया। छठे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन 15.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, यह अभी तक का सबसे कम कलेक्शन है।
अवतार 2 फिल्म की कमाई में भारी गिरावट, 6वें दिन सिर्फ इतना रहा कलेक्शन?
इस तरह अवतार 2 (Avatar 2) फिल्म का छे दिनों का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 179.30 करोड़ रुपये हो गया है। वही अवतार 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Avatar 2 Worldwode Box Office Collection) की बात करे तो वह 4 हजार करोड़ के करीब पहुंच चूका है। फिल्म का बजट लगभग 2000 करोड रुपए है, और फिल्म ने अपने बजट से अधिक की कमाई कर ली है यानि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हो चुकी है।
Avatar 2 Movie Hit or Flop?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि का पहला पार्ट 2009 में रिलीज किया गया था, तकरीबन 13 साल बाद इस फिल्म का दूसरा भाग रिलीज़ किया गया है। फिल्म को बनाने के लिए भविष्य में इस्तेमाल होने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते फिल्म का बजट काफी अधिक है। अवतार 2 का बजट 250 मिलियन डॉलर्स (2000 करोड़ रुपए) बताया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी की फिल्में दिखाएं गई एलियंस की भाषा अलग से बनाई गई है। फिल्म को पानी में शूट किया गया है ऐसी हज़ारो खुबिया फिल्म में जो फिल्म को बेहद खास और महंगी बना देती है। आप फिल्म को देख चुके है या देखने जाने वाले है ? कमेंट करके जरूर बताएं। फिल्म कि आने वाले दिनों की कमाई जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Avatar 2 Box Office Collection & Kamai | अवतार 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रही हिट या फ्लॉप? जाने कमाई!