नमस्कार दोस्तों, इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए एक्ट्रेस अरमान कोहली (Armaan Kohli) की जीवनी के बारे में पढ़ने वाले है, जानेगे की Armaan Kohli Kaun Hai ? और भी बहुत कुछ जो आज हम इनके बारे में जानने वाले है, जैसे इन्होने किन-किन फिल्मो में काम किया है, और अब कौन सी फिल्म हमे देखने को मिलने वाली है, करियर की शुरुआत कब और कैसे की थी? ऐसे ही कई सवाल जो आज आपको अरमान कोहली के बारे में जानने को मिलने वाली है।
अरमान कोहली कौन है ? | Armaan Kohli Kaun Hai ?
अरमान कोहली का जन्म 23 मार्च 1972 को मुंबई में हुआ था, बता दे की अरमान पिता फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर है जिनका नाम राजकुमार कोहली है। अरमान की माँ का नाम निशि कोहली जोकि एक अभिनेत्री रह चुकी हैं, और उन्ही के पद चिन्हों पर चलते हुए वह भी एक एक्ट्रेस बनना चाहते है, जो की वह बन भी चुके है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे। अरमान ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई से हासिल की थी।
अरमान कोहली करियर | Armaan Kohli Career
अरमान कोहली (Armaan Kohli) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने द्वारा डायरेक्ट फिल्म बदले की आग से की थी, इस फिल्म के बाद इन्हे दोबारा राज तिलक फिल्म में देखा गया। अरमान ने बतौर अभिनेता वर्ष 1992 में फिल्म विरुद्ध से की थी। अरमान ने 90 के दशक की कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिसमें दुश्मन जमाना, औलाद के दुश्मन, जानी दुश्मन खर जैसी मशहूर फिल्में शामिल है, लेकिन इसके बाद काफी लंबे समय तक द्वारा फिल्म इंडस्ट्री में नहीं देखने को मिले, लेकिन एक बार फिर वापसी करते हुए साल 2003 में वह आखरी बार
बॉलीवुड फिल्म एलओसी कारगिल में देखने को मिले थे, जो की एक सच्ची घटना पर आधारित देश भक्ति फिल्म थी। इसके बाद एक और लंबा ब्रेक लेते हुए फिर एक बार बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और सोनम स्टारर फिल्म प्रेम रत्न धन पाओ में देखने को मिले।
साल 2003 में अरमान कोहली टेलिविजन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में देखने को मिले थे, शो के दौरान उनके झगड़ालू और तनिषा के साथ नजदीकीयों के चलते अरमान कोहली काफी सुर्खियां बटोरी थी। अरमान कोहली अपनी निजी लाइफ के चलते आज भी मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं।
Armaan Kohli Movies
जानी दुश्मन – एक अनोखी कहानी
- Directed by – राजकुमार कोहली
- Release Date – 16 Aug 2002
एलओसी कारगिल
- Directed by – जेपी दत्ता
- Release Date – 25 Dec 2003
नो मीन्स नो
- Directed by – विकास वर्मा
- Release Date – 05 Nov 2021
बाघी 2
- Directed by – अहमद खान
- Release Date – 30 Mar 2018
प्रेम रतन धन पायो
- Directed by – सूरज बड़जात्या
- Release Date – 12 Nov 2015