नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 खूब टीआरपी बटोर रहा है, और जब से शो शुरू है तब से ही चर्चा में बना हुआ है। हर दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी फिल्मी दुनिया से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ के कई किस्से-कहानियां को शो के दौरान सुनाते है, इसी के साथ-साथ गेम भी चलता रहता है और यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। हर दिन कंटेस्टेंट अपनी सूझबूझ और अपनी काबिलियत के दम पर लाखो-करोड़ रुपये जीतकर घर जाते हैं। लेकिन आपको बता दे की केबीसी (KBC 15) के बीते एपिसोड में एक कंटेस्टेंट करोड़पति बनते-बनते चूक गया, तो चलिए विस्तार में जानते आखिरकार ऐसा क्या हुआ?
Question Asked for Rs 1 Crore in KBC 15
जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट के सामने 1 करोड़ की प्राइज मनी के लिए हिरोशिमा के परमाणु अटैक से जुड़ा सवाल पूछा गया था। इस सवाल का जवाब ना पता होने के कारण कंटेस्टेंट को मजबूरन गेम को क्विट करना पड़ा। इसके बाद इस कंटेस्टेंट को 50 लाख की राशि से ही संतुष्ट होना पड़ा। तो चलिए जानते है एक करोड रुपए का क्या सवाल था?
कन्टेस्टनट से 1 करोड़ रुपए के लिए पूछा गया सवाल, क्या आपको मालूम है जवाब!
अमिताभ बच्चन एक करोड रुपए के लिए सवाल पूछा 6 अगस्त 1945 को, हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराने वाले विमान का नाम किसके नाम पर रखा गया था? सवाल के ऑप्शन थे, पहला- एक पौराणिक अस्त्र, दूसरा- एक फिल्मी पात्र, तीसरा- विमान चालक की मां, चौथा- वो जगह जहां उसे बनाया गया था।
इस जवाब का सही जवाब देने पर कंटेस्टेंट एक करोड रुपए की इनामी राशि जीत जाता, क्या आपको इस सवाल का जवाब मालूम है? अगर नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस सवाल का जवाब तीसरा ऑप्शन यानी विमान चालक की मां। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC) ने जवाब को एक्सप्लेन करते हुए बताया कि विमान का नाम इनोला गे था, इसी के साथ उन्होंने बताया की इस हमले में एक लाख से अधिक लोगों की जान चली गई थी। शैलेश तिवारी
KBC के नए सीजन में हैं कई बदलाव
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के सीजन 15 में कई बदलाव हुए हैं। अब इस क्विज गेम शो में दो नई लाइफलाइनें हैं। पहली है सुपरसंदूक, जो 6 लाख 40 हजार के प्रश्न पर उपलब्ध होती है। दूसरी है डबल डिप, जिसका उपयोग करके कंटेस्टेंट सवाल पलट सकते है अगर उन्हें किसी सवाल का जवाब नहीं पता हो। केबीसी (KBC 15) से जुड़ी अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।