नमस्कार दोस्तों, आज हम ‘टीकू वेड्स शेरू’ रिव्यु (Tiku Weds Sheru Review) करने वाले है, जानेगे फिल्म की कहानी क्या है, स्टार कास्ट के तौर पर कौन देखने को मिलेगा? आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत के बैनर तले बनी नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ आज मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) रिलीज़ हो गई है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपका बता दे की फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद से फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई थी क्योंकि फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी और अवनीत कौर के बीच रोमांस दिखाया गया है। जबकि दोनों के बीच उमर में काफी अंतर है।
Vidya Balan Upcoming Movie ‘Neeyat’ Review, Story, Release Date More!
Amazon Prime Movie ‘Tiku Weds Sheru’ Review
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की उम्र 49 वर्ष है, जबकि अवनीत कौर की उम्र 21 वर्ष है। ऐसे में क्या है इनकी अतरंगी लवस्टोरी लोगो को पसंद पसंद आएगी या फिर नहीं चलिए इस सवाल का जवाब जानते हैं। ‘टीकू वेड्स शेरू’ (Tiku Weds Sheru) फिल्म की कहानी भोपाल की रहने वाली टीकू (अवनीत कौर) और मुंबई में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाले शेरू (नवाजुद्दीन) के इर्द-गिर्द घूमती है।
जाने फिल्म की कहानी, नवाजुद्दीन और अवनीत की कैमेस्ट्री कैसी है ?
शेरू मुंबई में जूनियर आर्टिस्ट के साथ-साथ दो नंबर के गैर कानूनी काम भी करता है, जिसमें वह लड़कियों को की सप्लाई करता है। टीकू भोपाल की रहने वाली है और मुंबई में अपना नाम बनाना चाहती है। एक दिन टीकू के लिए शेरू का रिश्ता आता है, लेकिन वह उससे शादी करने से इंकार कर देती है। फिर टीकू का बॉयफ्रेंड उसे समझता है कि वो शेरु से शादी करने को हां बोल दे ताकि वो मुंबई आ सके।
Tiku Weds Sheru Movie Story
दोनों की एक दूसरे से शादी हो जाती है, और टीकू मुंबई आ जाती है, और शेरू के घर से भाग जाती है। लेकिन फिर उसे पता चलता है कि उसका बॉयफ्रेंड पहले से शादीशुदा है और वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है। अब सवाल खड़ा होता है की क्या अब टीकू शेरू के पास जाएगी? क्या शेरू उसको अपनाएगा? वह अपनी मुसीबतों का सामना कैसे करेगी? इंडस्ट्री में अपना नाम कैसे बनाएगी। इस सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म के देखने के बाद ही पता चल पायेगा। आपको बता दें कि यह फिल्म काफी छोटी है मात्र 1 घंटे 50 मिनट की है। आपको ट्रेलर केसा लगा कमेंट करके जरूर बताये। ऐसे ही रिव्यु हिंदी पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Became Parents: दीपिका और शोएब बने माता-पिता, बेटे को जन्म दिया!