Ala Vaikunthapurramuloo Box Office Collection, Review, Cast: आज हम बात करेंगे अला वैकुंठपूर्मुलु मूवी के बारे। जो की साउथ इंडियन मूवी है। सुपरस्टार, डांसिंग स्टार बनी की मूवी है और इस मूवी ने आज के दिन बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपेर हिट का टैग अपने नाम कर लिया है। क्योकि इस फिल्म ने अभी तक 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। यह लेख अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए है जो उनकी फिल्मो को पसंद करते हैं और अपने सुपरस्टार पसंद करते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते है। आज हम आपको बताएंगे अला वैकुंठपूर्मुलु मूवी का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितन हुआ है ? और कोनसे रिकॉर्ड फिल्म ने अपने नाम किये है ?
अला वैकुंठपूर्मुलु डे वाइज कलेक्शन
सबसे पहले तो बता दे कि त्रिविक्रम सर की डायरेक्शन में बनने वाली मूवी का क्रेज बहुत ही ज्यादा पब्लिक के बिच बना हुआ है। क्योकि दोनों साथ तीसरी बार एक साथ देखने के लिए पब्लिक बहुत ही उत्सुक थी। अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम दोनों सुपर स्टार सबसे पहले जुलाई में आई सन ऑफ सत्यमूर्ति मूवी में देखने को मिले थे। दोनो की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने पहले दिन तेलुगू भाषा और मलयालम भाषा में 31 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन किया था। फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है। दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया और कमाए 24 करोड़ रुपए और मलयालम से 2.08।
अला वैकुंठपूर्मुलु (Ala Vaikunthapurramuloo) ट्रेलर
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=SkENAjfVoNI]
अला वैकुंठपूर्मुलु में आपको एक्शन के साथ-साथ इमोशन और रोमांस भी देखने को मिलेगा। सभी कलाकारों ने फिल्म में बहुत अच्छी एक्टिंग की है। इसके अलावा तब्बू को फिल्म में कास्ट किया गया है। वही दूसरी ओर हमे जयराम, सुशांत नबी, स्वराज और मुरली शर्मा लीड रोल में देखने को मिलेंगे। 12 जनवरी 2020 को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को रिलीज़ किया गया, जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वैसे तो बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मे बॉक्स ऑफिस लगी हुई थी इसके बावजूद फिल्म ने सभी फिल्मो को टक्क्र दी है
अला वैकुंठपूर्मुलु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5
इतनी सारी फिल्मे पहले से रिलीज़ होने के बावजूद फिल्म ने तीसरे दिन 21 करोड़ का कलेक्शन किया और मलयालम से 2.24 करोड का शानदार कलेक्शन किया। चौथे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाये रखी और कमाई की 12 करोड़ की तेलुगु वर्शन में, मलयालम में 1 करोड़ का कलेक्शन किया। इतनी प्रतियोगिता के बावजूद फिल्म ने यह कलेक्शन किया। हिट होने के लिए फिल्म को 88 करोड़ का कलेक्शन करना था, वही फिल्म को सुपर हिट होने के लिए 130 से अधिक का कलेक्शन करना था। पाचवे दिन फिल्म ने 11.5 करोड़ का कलेक्शन किया, मलयालम भाषा में फिल्म पाचवे दिन 60 लाख का कलेक्शन किया।