नमस्कार दोस्तों, मनोरंजन जगत से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म ‘अजमेर 92’ का टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर सामने आने के बाद से ही फिल्म विवादों से गिरी हुई है। आपको बता दे की ‘अजमेर 92’ फिल्म के टीजर में रेप की शिकार हुई लड़कियों की आत्महत्या को दिखाया गया है, इसके बाद अजमेर में दहशत का माहौल बन गया था। फिल्म की कहानी इसी के ईद कीर्ति घूमती है, देखने को मिलेगा की सत्ता में बैठे पावरफुल लोग कैसे लड़कियों को ब्लैकमेल करते हैं और उनके साथ अत्याचार करते हैं। इन्हीं सबसे परेशान होकर किस तरह लड़कियां एक के बाद एक आत्महत्या करती है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म महिला सशक्तिकरण के आंदोलन को मजबूत करने पर केंद्रित है।
Ajmer 92 Teaser Release
टीज़र की शुरुआत में एक लड़की फोन उठाती है, और अगले सीन में एक शख्स दूसरी लड़की से बात करता है। यहाँ पर अहम संदेश है कि अखबार में फोटो छपी है और उसमे उनकी तस्वीर है। फिर टीज़र में लड़कियों को रेप और सुसाइड के संबंध में दिखाए जाते हैं। एक लड़की अपनी मां से कहती है कि उसका रेप हुआ है । एक पुलिस अफसर एक नेता को बताता है कि 250 लड़कियों और उनके परिवार वालों के दर्द और इज्जत का सवाल है। नेता इस बात पर चिंता जताता है कि इससे शहर में हिंदू-मुस्लिम दंगे ना हो जाएं। टीज़र में इसके अलावा, सिस्टम पर भी सवाल उठाए गए हैं। एक शख्स द्वारा यह कहा जाता है कि आजकल लड़कियों की जान और इज्जत से बड़कर हिंदू-मुस्लिम दंगे हो रहे हैं।
RELIANCE ENTERTAINMENT PRESENTS ‘AJMER 92’… TEASER OUT NOW… A #RelianceEntertainment presentation, #Ajmer92 will release in *cinemas* on 21 July 2023… Stars #KaranVerma, #SumitSingh, #BrijendraKala, #ZarinaWahab, #SayajiShinde and #ManojJoshi.
Teaser 🔗:… pic.twitter.com/S5jBMhjwTS
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2023
अजमेर ’92’ टीज़र रिलीज़ 250 लड़कियों के दर्द को बयां करती फिल्म?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म “अजमेर ’92′” में करण वर्मा, सुमित सिंह और राजेश शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं में देखने को मिलने वाले हैं। यह फिल्म उमेश कुमार तिवारी द्वारा प्रोड्यूस की गई है। इसे रिलायंस एंटरटेनमेंट, यू एंड के फिल्म्स एंटरटेनमेंट, सुमित मोशन पिक्चर्स और लिटिल क्रू पिक्चर्स प्रोडक्शन ने प्रस्तुत किया है। फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 21 जुलाई 2013 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की रिलीज़ 21 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी। पुष्पेंद्र सिंह ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।
समाज को संदेश देने की कोशिश
फिल्म के बारे में पुष्पेंद्र सिंह ने कहा, ‘मेरे लिए यह भावुक और प्रभावित करने वाला विषय है। इस संवेदनशील विषय को देखते हुए इसे सावधानी से संभालना जरूरी था। हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि किरदारों को किस तरह की पीड़ा का सामना करना पड़ा है। यह समाज को एक कठोर संदेश भेजने की भी कोशिश है।’ फिल्म का टीजर आने के बाद जाहिर के फिर एक बार विवाद शुरू होने वाला है, इसके बारे में आपकी क्या राय कमेंट करके जरूर बातये।