नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है डायरेक्टर ओम राउत के अपकमिंग प्रोजेक्ट आदिपुरुष का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, टीज़र के रिलीज़ करने के बाद से लोगो को रामानंद सागर की रामायण याद आ गई। लोग 1987 में आई इस टीवी सीरीज की भव्यता को याद कर रहे हैं, यही नहीं आदिपुरुष फिल्म की तुलना रामायण से की जा रही है, और किरदार की भी जा रही है। खास तौर पर फिल्म में रामायण की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान की आलोचना सबसे अधिक हो रही है, इसके बाद हनुमान और फिर राम के किरादर निभा रहे प्रभास की। फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, लोगो ने टीज़र देखने के बाद ही कह दिया है की फिल्म फ्लॉप हो गई है। तो चलिए खबर को विस्तार में पढ़ने है।
Prabhas Upcoming Movie Adipurush Teaser Out | टीजर में बेहद ही दमदार VFX का इस्तेमाल किया गया है!
Adipurush Movie Hit or Flop ?
आदिपुरुष फिल्म का टीजर देखने के बाद कई लोग तुलना रामानंद सागर की रामायण से कर रहे है। अब बात ही रही है तो रामानंद सागर की रामायण से जुड़ी कुछ जरुरी बाते भी जान लेते है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की रामायम टीवी के इतिहास का आइकॉनिक शो रहा है। जब इस रामायण को पहली बार प्रसारित किया गया था तो इसमें अनेको रिकॉर्ड अपने नाम किये थे, वही हाल ही में जब कोरोना के दौरान जब इसका दोबारा टेलिकास्ट हुआ तो भी लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा गया। 55 अलग-अलग देशों में रामायण को प्रसारित किया गया था, और उसकी व्यूअरशिप 650 मिलियन के करीब पहुंच गई थी, जोकि अविश्वसनीय था।
Ramayan Interesting Facts
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शुरुआत में रामायण के 52 एपिसोड बने थे लेकिन इसको इतनी लोकप्रियता मिली कि बढ़ाकर 78 एपिसोड कर दिए गए। रामायण विश्व की सबसे अधिक देखे जाने वाली सीरीज है, इसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था। रामायण के बजट की बात करें तो उस समय के हिसाब से वह काफी अधिक था, रामायण के 1 एपिसोड को तैयार करने में 9 लाख रूपये की लागत आती थी, लेकिन प्रॉफिट उससे भी अधिक हुआ था। एक रिपोर्ट के मुताबिक दूरदर्शन को एक एपिसोड पर 40 लाख रूपये का प्रॉफिट हो रहा था, इससे आप खुद अनुमान लगा सकते है की उस समय के हिसाब से रामायण कितने अधिक कमाई की थी। मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Prabhas Upcoming Movie Adipurush Teaser Out Review in Hindi