नमस्कार दोस्तों, आज हम इस खबर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक खबर के सच और झूठ के बारे में जानेगे। हाल ही में हमें अभिनेता पोसानी कृष्ण मुरली के बारे में व्हाट्स ऐप पर एक संदेश मिला कि वह मर चुके हैं या जीवित हैं। जाहिर है कि आपके मन में भी इस खबर को लेकर कई सवाल होंगे, की पोसानी कृष्ण मुरली कौन है?, पोसानी कृष्ण मुरली मर गया है या जीवित है? (Krishna Murali Dead or Alive ?) तो चलिए आपके मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब इस लेख में जानते है। पोसानी कृष्ण मुरली के बारे में अपने सभी सवालों के जवाब पाने के लिए कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें।
पोसानी कृष्ण मुरली कौन हैं ? | Who is Posani Krishna Murali?
पोसानी कृष्ण मुरली (Posani Krishna Murali) का (जन्म 22 जनवरी, 1958) को पेदकाकानी, आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ था। जो की एक भारतीय पटकथा लेखक, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा (Telugu cinema) में काम करते हैं।पोसानी कृष्ण मुरली तेलुगू इंडस्ट्री में तकरीबन 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है, यही बल्कि इन्होने कई फिल्मो को डायरेक्ट भी किया है। फिल्मों के अलावा पोसानी कृष्ण मुरली ने चिलकालुरिपेट निर्वाचन क्षेत्र से आंध्र प्रदेश राज्य विधान सभा चुनाव में भी चुनाव लड़ा था, लेकिन यह पर इनकी किस्मत का सिक्का नहीं चला और उन्हें इस क्षेत्र से हार का मुँह देखना पढ़ा था।
Actor Posani Krishna Murali Has Passed Away or Not? latest News in Hindi
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक पोसानी कृष्ण मुरली (Posani Krishna Murali) का निधन हो चुका है, व्हाट्सएप पर बगैर किसी कंफर्मेशन के इस खबर को तेज़ी से फॉरवर्ड किया जा रहा है, और देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल चुकी है। लेकिन हम आपको स्पष्ट कर कर दे की पोसानी कृष्ण मुरली निधन की खबर पूरी तरह से गलत है, सोशल मीडिया पर केवल झूठी अफवाह फैलाई जा रही है, इसलिए आपके पास अगर पोसानी कृष्ण मुरली निधन का कोई मैसेज आता है. तो आपको उसे आगे शेयर नहीं करना और जिसने आपको शेयर किया है, उसे भी समझाना है।
आपको बता दे की ऐसा पहली बार नहीं की जब कोई सेलिब्रिटी के मौत की झूठी अफवाहों सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो। इससे पहले अभिनेता परेश रावल ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी मौत की झूठी अफवाहों को खारिज किया था। इस लिए आपके पास कोई भी ऐसी खबर आती है, तो पहले आपको सुनिश्चित करना है की वह कहि अफवाह तो नहीं है। इसी तरह खबरों की सच्चाई जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।