नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं साउथ की सुपरहिट फिल्म अदावल्लु मीकू जोहरलु से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और रिव्यु के बारे में काफी कुछ बताने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फ़िल्म 4 मार्च को रिलीज हुई है। अहम भूमिका में कौन नजर आ रहा है ये भी जानना अनिवार्य है। लेकिन इससे पहले होम पेज पर सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करे।
Mithai Zee TV Serial Review, जाने रिलीज़ डेट, टाइमिंग, कास्ट, स्टोरी, प्रोमो, सभी एपिसोड कैसे देखे ?
Aadavallu Meeku Joharlu Movie Review
अदावल्लु मीकू जोहरलु फ़िल्म के मुख्य किरदार की बात करे तो तो आपके पसंदीदा अभिनेत्री रश्मिका मंडाना और हीरो शरवानंद मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। Aadavallu Meeku Joharlu Movie की कहानी क्या है ये भी जानना काफी ज्यादा दिलचस्प है। कहानी है चिरू और आध्या की जोकि सामान्य परिस्थितियों से गुजर रहे हैं।
Aadavallu Meeku Joharlu Movie full story
हर एक मुलाकात के बाद आध्या चिरु और उसके व्यवहार से काफी ज्यादा मनमुग्ध होते हैं। धीरे धीरे कहानी में आगे चलकर एक बाद एक नए ट्विस्ट आते रहते हैं। ट्रेलर और बाकी कांसेप्ट की बात करे तो कॉमेडी भरपूर नजर आ रही है। ट्रेलर इतना शानदार है कि एक झलक देख सब कुछ साफ साफ समझ मे आ रहा है।
आखिरकार चिरू को कौन सी समस्याओं से गुजरना पड़ता है और क्या वे इसमें सफल हो पाता है। यह सब कुछ आप ट्रेलर में देख सकते हैं। साथ ही साथ कॉमेडी टाइमिंग एक दम हमेशा की तरह सही है। दर्शकों की बात करे तो उनके रिएक्शन काफी जबरदस्त है क्योंकि टाइमिंग के साथ साथ ऐसा कहना है कि फ़िल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित होने वाली है।
Aadavallu Meeku Joharlu Movie wikipedia information
- Directed by. Kishore Tirumala
- Written by. Kishore Tirumala
- Produced by. Sudhakar Cherukuri
- Cinematography. Sujith Sarang
- Edited by. A. Sreekar Prasad
- Music by. Devi Sri Prasad
- Production company. Sri Lakshmi Venkateswara Cinemas
Aadavallu Meeku Joharlu Movie release date and running time
Aadavallu Meeku Joharlu Movie के रिलीज डेट की बात करे तो सूत्रों के अनुसार 4 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। साथ ही साथ रनिंग टाइम की बात करे तो 141 मिनट रनिंग टाइम बताया जा रहा है। तेलगु भाषा मे रिलीज किया गया है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन का 3.6 करोड़ की कमाई बताया जा रहा है।
यदि आपने अभी तक फ़िल्म देखी है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं और यदि आपने अभी तक नही देखी है तो आप परिवार के साथ देख सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी है तो शेयर करें। इसी प्रकार की अपडेट जानने के लिए वेबसाइट को सेव करे। मूवी रेटिंग बताने के लिए कमेंट करे।
Nothing First Smartphone Review | नथिंग ब्रांड का पहला स्मार्टफोन जल्द बाजार में लॉन्च होने वाला है?