हेल्लो दोस्तों आज पूरी दुनिया में सोनू सूद के बहुत सारे प्रशंसक हैं। और आज हम सोनू सूद के एक विशेष प्रशंसक के बारे में बात करने जा रहे हैं। आज एक आम आदमी कोरोना में मदद नही कर पा रहा है, लेकिन आज की खबर एक ऐसे आम आदमी की है जोकि खुद मुश्किल में होने के बाद भी मदद किये जा रहा है। हम बात कर रहे है नागा लक्ष्मी के बारे में है जोकि दिव्यांग होने के बाद भी मदद करने से पीछे नहीं हटती है। नागा लक्ष्मी पीड़ा से गुजर रही हैं, जिसका अफसोस हर किसी को है।
सूद फाउंडेशन में 15,000 रुपए दान दिए इस दिव्यांग लड़की ने
लेकिन यह हम सब से अच्छी है, क्योंकि दिव्यांग होने के बाद भी इन्हें लोगो का दर्द दिखाई दे रहा है। इनके बारे में दूसरी बड़ी बात यह भी है कि ये एक यूटूबर भी है। आज बड़ो बड़ो की यूटूबर बनने की हिम्मत नहीं होती है, लेकिन लक्ष्मी जी के हिम्मत की तारीफ करनी पड़ेगी। लक्ष्मी सभी युवा के लिए हिम्मत का उदहारण है। बताना चाहते हैं कि लक्षमी जी ने सोनू सूद फाउंडेशन में 15000 रुपये दान में दिए हैं। सोनू सूद के दुनिया में सभी फैन है, लेकिन सोनू सूद पहली बार किसी के फैन बन गए हैं।
क्यों महिला ने अपने बच्चे का नाम Sonu Sood Actor के नाम पर रखा ?
उन्होंने ने खुद सोशल मीडिया पर लक्ष्मी जी की तारीफ करि है। सोनू सूद जी ने कहा कि अक्सर लोग धन से धनवान होते हैं, लेकिन लक्ष्मी जी दिल से धनवान है। खुद पीड़ा में रहने के बाद दुसरो के पीड़ा को समझने वाली देश की बेटी है। देश में हर दिन सुपर हीरो की चर्चा होती है लेकिन आज लक्ष्मी जी ने सुपर हीरो से ज्यादा बड़ा कार्य करके दिखाया है। लष्मी जी ने उन सभी को जवाब दिया है, जोकि महामारी में भी एक पैसा देने में समय लगा देते हैं। ऐसी नारी को हम सभी का धन्यवाद। आज की जानकारी पड़ने के बाद आपसे आशा है कि आप भी आसपास के किसी जरूरतमंद की सहायता करने में पैसे इन्वेस्ट करेंगे। जय हिंद।
सोनू सूद शायरी स्टेटस | Real Super Hero & Sonu Sood & Shayari Status Quotes in Hindi