Home शिक्षा Who is UPSC Topper Shruti Sharma in Hindi | यूपीएससी टॉपर श्रुति...

Who is UPSC Topper Shruti Sharma in Hindi | यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा कौन हैं?

नमस्कार दोस्तो, अभी हल ही में खबर आई है की संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के प्रधान परीक्षा के अंतिम चरण के नतीजों की घोषणा कर दी है। यूपीएससी ने सीएसई 2021 के फ़ाइनल रिजल्ट की भी सूचि जारी कर दी है। यूपीएससी द्वारा घोषणा की गई इस  नतीजे में श्रुति शर्मा जिनका रोल नंबर 0803237 है ने पहला स्थान प्राप्त किया है। श्रुति शर्मा के अलावा तीन और महिला ने अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497), गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519) और ऐश्वर्या वर्मा (रोल नंबर 5401266) ने क्रमश: दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हाशिल किया है। आज के इस लेख में हम आपको यूपीएससी टॉपर (UPSE Topper 2021) हासिल करने वाली श्रुति शर्मा की कहानी बताने जा रहे है, साथ ही आपको लेख के अंत में यूपीएससी 2021 के टॉप 10 उम्मीदवारों के नाम भी मिलने वाले है।

यूपीएससी पर अनमोल विचार और शायरी | UPSC Motivational Quotes Status Shayari Slogans in Hindi

Who is UPSC Topper Shruti Sharma in Hindi, UPSC Topper Profile, Uttar Pradesh Bijnor Shruti Sharma Profile Wiki Bio Details | यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा कौन हैं?
UPSC Topper Shruti Sharma

Who is UPSC Topper Shruti Sharma in Hindi | यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा कौन हैं?

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के प्रधान परीक्षा के अंतिम चरण के नतीजों ने श्रुति शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है। श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली है। उन्होंने दिल्ली में पानी पढाई पूरी की थी। आपको बता दे श्रुति शर्मा पिछले दो सालो से जामिया मिलिया इस्लामिया में आवसीय कोचिंग एकेडमी (RCA) से कोचिंग  ले रही थी।

यूपीएससी की सिविल परीक्षा में फिर मरी लड़कियों ने बाजी

यूपीएससी की प्रतिष्ठित सिविल परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। श्रुति शर्मा ने प्रतिष्ठित यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया है। रिपोर्ट के मुताबिक श्रुति शर्मा सेंट स्टीफंस कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन किया था इसके बाद  जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JUN) से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी । उसने जामिया मिलिया इस्लामिया में आवसीय कोचिंग एकेडमी (RCA) में कोचिंग लेकर सिविल परीक्षा की तैयारी की थी।

प्रोफेशनल शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Professional Shayari Status Quotes in Hindi

इतिहास की छात्र है श्रुति शर्मा

उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रुति शर्मा जिसने यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। आपको बता दे वह इतिहास की छात्रा थी।  श्रुति शर्मा दिल्ली में रहकर सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रिजल्ट के बाद श्रुति ने कहा, यूपीएससी की परीक्षा में सफलता का सफर लम्बा है, इसमें कड़ी मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है। आपको जीवन में जो करना है आप वही करो तभी आपको जीवन में मोटिवेशन मिलेगा। साथ ही उन्होंने अपने टॉपर बनने का पूरा श्रेय जामिया मिलिया इस्लामिया में आवसीय कोचिंग एकेडमी (RCA) को दिया।

UPSE Topper 2021: 10 शीर्ष उम्मीदवार के नाम

1.श्रुति शर्मा

2.अंकिता अग्रवाल

3.गामिनी सिंगला

4.ऐश्वर्या वर्मा

5.उत्कर्ष द्विवेदी

6.यक्ष चौधरी

7.सम्यक एस जैनी

8.इशिता राठी

9.प्रीतम कुमार

10.हरकीरत सिंह रंधावा

TDS क्या है, टीडीएस फुल फॉर्म क्या है ? | TDS Full Form in Hindi & English ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here