Home शिक्षा UP Board Syllabus Change: अब से इन महापुरुषों को पढ़ाया जायेगा, जाने...

UP Board Syllabus Change: अब से इन महापुरुषों को पढ़ाया जायेगा, जाने 9वी और 11वी कक्षा का पाठ्यक्रम?

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर  निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की महापुरुषों, क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, समाजसुधारकों, इतिहासकारों और देश की आजादी में अपनी जान न्योछावर करने वाले महानुभावों के साथ उत्कृष्टीपूर्ण व्यक्तियों के बारे में प्रदेश के बच्चों को परिचयित कराने के लिए अपने पाठ्यक्रम में उनकी जीवन कथा को शामिल करने के निर्देश दिए (UP Board Syllabus Change) थे। इससे बच्चे देश के स्वातंत्र्य वीरों की शौर्यगाथा के प्रति परिचित हो सकें। इसके पश्चात् उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड में लंबे समय से इन महापुरुषों के नामों को लेकर कार्यवाही चल रही थी। हाल ही में, यूपी बोर्ड के विषय विशेषज्ञों ने महापुरुषों के नाम की सूची को शासन को भेजी थी, जिसके बाद यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में विनायक दामोदर सावरकर सहित 50 महापुरुषों की जीवन कथा को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। तो चलिए रिपोर्ट को विस्तार में पढ़ते है।

UP Board Syllabus Change: From now on these great men will be taught, and know the syllabus of classes 9th and 11th More Details in Hindi | जाने 9वी और 11वी कक्षा का पाठ्यक्रम?

UP Board Syllabus Change

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूपी बोर्ड (UP Board) नैतिक योग, खेल, और शारीरिक शिक्षा विषयों में भी इन महापुरुषों की जीवन कथा को शामिल किया है। इन महापुरुषों की जीवन कथा, जुलाई से स्कूलों में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम में शामिल होगी। यह विषय सभी विद्यालयों के लिए अनिवार्य किया गया है। छात्रों को इस विषय में पास होना अनिवार्य होगा। इसके बारे में, एक करोड़ से भी अधिक छात्र-छात्राएं महापुरुषों की जीवन कथा पढ़ेंगे। हालांकि, इसके अंक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र में शामिल नहीं होंगे। यूपी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर पाठ्यक्रम में इन महापुरुषों के नाम शामिल करके उसे जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड के 27 हजार से अधिक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तहीन स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राएं महापुरुषों की जीवन कथा पढ़ेंगे।

UP Board 9th Class Syllabus

कक्षा नौ के छात्र चंद्रशेखर आजाद, बिरसा मुंडा, बेगम हजरत महल, वीर कुंवर सिंह, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फुले, छत्रपति शिवाजी, विनायक दामोदर सावरकर, विनोबा भावे, श्रीनिवास रामानुजन और जगदीश चंद्र बोस की जीवन कथा पढ़ेंगे, जबकि कक्षा 10 के छात्र मंगल पांडेय, रोशन सिंह, सुखदेव, लोकमान्य तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले, महात्मा गांधी, खुदीराम बोस और स्वामी विवेकानंद की जीवन कथा पढ़ेंगे।

UP Board 11th Class Syllabus

कक्षा 11 के छात्र रामप्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महावीर जैन, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राममोहन राय, सरोजिनी नायडू, नाना साहेब, महर्षि पतंजलि, शल्य चिकित्सक सुश्रुत और डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की जीवन कथा पढ़ेंगे, जबकि 12वीं के छात्र रामकृष्ण परमहंस, गणेश शंकर विद्यार्थी, राजगुरु रवींद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्री, रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय, आदि शंकराचार्य, गुरु नानक देव, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट और सीवी रमन की जीवन कथा पढ़ेंगे। योगी सरकार के इस फैसले पर आपकी क्या राय है कमेंट करके बताये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here