UP Board Result 2019 Date & Time: आज इतने बजे घोषित होंगे यूपी 10वीं और 12वीं के परिणाम उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन बोर्ड ने आखिरकार दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तारीख का ऐलान कर दिया है| इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम 27 अप्रैल को जारी किए जाएँगे| जिन कैंडिडेट्स ने इस साल यूपी बोर्ड की 10th या फिर 12th क्लास की बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लिया था वे सभी यूपी बोर्ड के रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी होने के बाद देख पाएँगे|
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 तारीख
आज सुबह से ही मीडिया में ऐसी खबरें चल रही थी उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन बोर्ड दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित होने की तारीख का ऐलान कर सकता है और दोपहर 12 बजे के बाद एक प्रेस वार्ता कर यूपी हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट की डेट बता दी गई| बता दें की यूपी एग्जामिनेशन बोर्ड 27 अप्रैल को 12.30 बजे परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा|
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परिणाम 2019 | UP Board 12th Class Result 2019
दसवीं की परीक्षा के लिए इस साल 32 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था| जबकि बारहवीं के लिए 26 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था| परीक्षा के परिणाम का तकरीबन 58 स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे है| आज तारीख के ऐलान के साथ ही छात्रों ने थोड़ी राहत की साँस ली है| पिछले साल 29 अप्रैल को परिणाम जारी हुए थे| इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हुई थी|
यूपी बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2019
हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इण्टर की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो गई थी। पूर्व में अमूमन यह परीक्षाएं करीब दो माह तक चलती थीं।