Home शिक्षा UP BEd JEE 2019 Result: यूपी बीएड जेईई 2019 के परिणाम हुए...

UP BEd JEE 2019 Result: यूपी बीएड जेईई 2019 के परिणाम हुए घोषित, यहां देख सकते हैं रिजल्‍ट

UP BEd JEE 2019 Result: यूपी बीएड जेईई 2019 के परिणाम हुए घोषित, यहां देख सकते हैं रिजल्‍ट– महात्मा गांधी ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली ने यूपी बीएड जेईई 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है| जिन कैंडिडेट्स ने यूपी बीएड जेइइ 2019 की परीक्षा में भाग लिया था वे सभी अब MJPRU की आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in. और upbed2019.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते है| परीक्षा के नतीजे उम्मीदवार केवल इन्ही वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते है|

up bed 2019 result

बता दें की यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2019 का आयोजन 15 अप्रैल को प्रदेभर के एग्जाम सेंटरों पर हुआ था| पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित होनी थी लेकिन चुनावों के मद्देनजर परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया| इस परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 11 फरवरी से 11 मार्च के बीच चली थी| अब परीक्षा के नतीज जारी होने बाद सफल उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग होगी|

ऐसी संभावना है की ऑनलाइन काउंसलिंग 1 से 30 जून 2019 के बीच हो सकती है| यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2019 का आयोजन बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल करवाया जाता है| यह परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है| यूपी बीएड जेईई की परीक्षा महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU), बरेली द्वारा आयोजित की जाती है| राज्य स्तर पर बी.एड. के कोर्स में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है| इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इस परीक्षा में मिलने वाले अंक के आधार पर प्रदेश पर में स्तिथ कॉलेज में एडमिशन मिलता है|

UP B.Ed JEE Result 2019, MJPRU Result 2019 ऐसे करें चेक

स्टेप 1: उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upbed2019.in पर जाएं.

स्टेप 2:  वेबसाइट पर दिए गए UP B.Ed. result के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: भविष्य के लिए आप रिजल्ट का प्रिट ऑउट भी लें सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस साल यूपी बीएड जेईई 2019 के लिए कुल 6,09,209 परीक्षार्थ‍ियों ने आवेदन किया था। जिनमें से कुल 5,66,400 छात्रों ने jee b.ed entrance exam 2019 में भाग लिया था। पिछले वर्ष 27 अप्रैल, 2019 को रिजल्ट जारी किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here