नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है ट्रीप, टूर और ट्रेवलिंग (Trip, Tour & Traveling) शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि के बारे में, साथ ही आज हम आपको बताने वाले है की भारत 10 बेहतरीन जगह जहा आप घूमने जा सकते है, दोस्तो अक्सर हम अपने दोस्तो और प्रियजनों के साथ देश में या देश के बाहर घूमने या अपनी छुटिया बिताने जाते है, जहा पर हम कई तस्वीरे और वीडियो अपने स्मार्टफोन से लेते है। लेकिन जब उन बेहतरीन तस्वीरो और विडियोज को शेयर करने की बात अति है, तो हमे समझ नहीं आता की कैप्शन में क्या लिखें ? और इसी समस्या के चलते हम अपनी बेहतरीन ट्रिप की तस्वीरों को कभी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर पाते। इसी समस्या का समाधान आज आपको इस लेख में मिलने वाला है, क्योंकि इस ब्लॉग में हमने आपके लिए इंटरनेट से ढूंढ–ढूंढ बेतरीन ट्रीप, टूर और ट्रेवलिंग (Trip, Tour & Traveling) शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि लेकर आए हैं, जो आपको आव्स्य पसंद आएंगे।
Facts About World Tourism Day History & Importance: विश्व पर्यटन दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
दोस्तों अगर आपको नही मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की तस्वीरे और विडियो कितनी भी बेहतर क्यू ना हो? लेकिन उन्हें शेयर करते समय अच्छा कैप्शन न लिखे तो उनकी सुंदरता फिकी पड़ जाती है, साथ ही लाइक भी कम आते है।इस लिए आपको अपने ट्रिप की तस्वीरों और विडियोज को शेयर करते समय अच्छा सा कैप्शन लिखना चाहिए, अगर आपको समझ नही आता की क्या लिखे तो आप हमारे द्वारा दी गई ट्रीप, टूर और ट्रेवलिंग (Trip, Tour & Traveling) शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि का भी इस्तेमाल कर सकते है, और अपने ट्रिप की तस्वीरों को और अधिक सुंदर और आकर्षक बना सकते है।
Top 10 Beautiful Places in India
अगर आपको ऐसा लगता है कि भारत में घूमने के लिए कोई स्थान नहीं है, तो आपकी यह मान्यता सही नहीं है क्योकि भारत में आपको वह सब देखने को मिलता है को बाकि अन्य देशो में है, केवल आपको उन स्थानों के नाम न पता होने के कारण आप कभी उन खूबसूरत स्थानों का नहीं देख पाते। इस लिए हमने आपके लिए भारत की10 ऐसी बेहतरीन स्थानों के नाम दिए है जहा आप जा सकते है।
- युमथांग वैली, सिक्किम
- टी गार्डन हिल ऑफ मुन्नार, केरल-
- स्टाक रेंज, लद्दाख-
- नोहकलिकाई फॉल्स, मेघालय-
- नंदा देवी, उत्तराखंड-
- लोनार सरोवर, महाराष्ट्र-
- लेह लद्दाख-
- की मॉनेस्ट्री, हिमाचल प्रदेश-
- होगेनक्कल फॉल्स, तमिलनाडू-
- जनस्कर पर्वत श्रृंखला-
Trip, Tour & Traveling Shayari in Hindi
मशहूर हो जाते हैं वो
जिनकी हस्ती बदनाम होती है,
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैंसैर कर दुनीया की गालिब,
जिन्दगानी फिर कहा,
जिन्दगानी गर रही तो,
नौजवानी फिर कहा!मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा,
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा…
Trip, Tour & Traveling Status in Hindi
चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ
सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ…एक सफ़र वो है जिस में
पाँव नहीं दिल दुखता हैइस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई
Trip, Tour & Traveling Quotes in Hindi
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहामैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गयाज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा.
ट्रीप, टूर और ट्रेवलिंग शायरी हिंदी में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के विभिन्न जाति और संप्रदाय से बना है, आपको हर एक किलोमीटर भाषा बदलती हुई दिखाई देती है, जो बाकि अन्य किसी देश में नहीं देखने को मिलता। वही भारत में आपको हर प्रकार का मौसम देखने को मिलता है, उत्तर की दिशा में आपको ऊंचे ऊंचे पहाड़ देखने को मिलेंगे तो वही आपको पश्चिम की और शानदार रेतीले बिच देखने को मिलते है, कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत (India) बहुत बहुत सुंदर देश है।
दिल से मांगी जाए तो
हर दुआ में असर होता है,
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है.मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में,
रखना तू सबर, मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन
बस जारी रखना तू सफ़र.मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन
बस दिल में ताजा जज़्बात रखना,
तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन
अपने काबू में हर हालत रखना.
ट्रीप, टूर और ट्रेवलिंग स्टेटस हिंदी में
रहेंगे दर्द जिंदगी में
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा?
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा?बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का,
बढ़ाते रहना कदम, मत रुकना कभी
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का.इन अजनबी सी राहों में
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त
और हसीन सफ़र हो जाये.
ट्रीप, टूर और ट्रेवलिंग कोट्स हिंदी में
मंजिल बड़ी हो तो
सफ़र में कारवां छूट जाता है,
मिलता है मुकाम तो
सबका वहम टूट जाता है.तेरी जिंदगी की असलियत का
जब तुझ पर असर होगा,
असल में उस समय ही
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा.
हम आशा करते हैं कि आपको Top 10 Beautiful Places in India और इस लेख में दी गई, ट्रीप, टूर और ट्रेवलिंग (Trip, Tour & Traveling) शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि जरूर पसंद आई होंगी, जिन्हे आप अपनी जरूरत अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप ट्विटर इत्यादि पर इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप इसी तरह के विषयो पर शायरी स्टेटस कोड स्लोगन इत्यादि पढ़ना चाहते है, तो अआप हमारी साइट को बुक मार्क कर सकते है।