Home शिक्षा REET Exam-2021 एग्जाम में चीटिंग रोकने के लिए पूरे राजस्थान में दिनभर...

REET Exam-2021 एग्जाम में चीटिंग रोकने के लिए पूरे राजस्थान में दिनभर बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट

नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है भारत में हर दिन किसी न किसी राज्य में कोई ना कोई एग्जाम होता रहता है, इन एग्जाम को कंडक्ट कराने के लिए सरकार काफी मशक्कत करती है ताकि पेपर को लिक होने होने से रोका जा सके, लेकिन इस सब के बावजूद कई बार पेपर लीक हो जाते है, हाल ही Neet का पेपर लिक हो गया था, और पेपर लिक को रोकने के लिए अब एक अलग कदम उठाया गया है, जिसके बारे में आज हम बात करने वाले है। REET Exam-2021 को देखते हुये राजधानी जयपुर और जोधपुर (Jaipur and Jodhpur) शहर में भी आज मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व में जयपुर और जोधपुर जिले समेत अन्य सभी जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है।

To stop cheating in the REET Exam-2021 exam, mobile internet will be closed throughout the day in Rajasthan | रीट एग्जाम में चीटिंग रोकने के लिए पूरे राजस्थान में दिनभर बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट

REET Exam-2021 Stop Cheating

बता दे की शनिवार देर रात को जयपुर शहर और जोधपुर शहर के लिये इसके आदेश जारी कर दिये गये थे, यानी आजजयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट क्षेत्र पूरे दिन इंटरनेट सेवा बंद रहने वाली है। आदेश के अनुसार आज सुबह के 7:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक इंटरनेट सेवा बाधित रहने वाली है। इसके अलावा कई इलाकों में सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक को कहीं सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक  इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध रहेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की REET Exam-2021 परीक्षा के लिये प्रथम पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 तक लेवल-टू की परीक्षा होगी, वही दोपहर में 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक लेवल वन की परीक्षा  होने वाली है। परीक्षा केंद्र में आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है। सरकार द्वारा रीट परीक्षा के  लेवल-1 और लेवल-2 के लिये 3 हजार 993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

इस वर्ष परीक्षा में लगभग 16 लाख 51 हजार 812 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है, और दोनों लेवल के परीक्षार्थियों की बात की जाये तो कुल 25 लाख 25 हजार 522 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन हुआ है। आपको क्या लगता है सरकार द्वारा  REET Exam चीटिंग को रोकने के लिए उठाए गया यह कदम सही है या फिर नहीं ? आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here