Home शिक्षा Students Of Class 1st to 8th Will Promote To Next Class Without...

Students Of Class 1st to 8th Will Promote To Next Class Without Exams – पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों को प्रमोटेड पास किया जाएगा ! पढ़े खबर

हेलो दोस्तों नमस्कार, बिहार सरकार ने महामारी के चलते पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए, फैसला लिया है कि बिहार बोर्ड ने नए सत्र की शुरुआत करने से पहले कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को राहत दी है।  जी हां दोस्तों आपको बता दें कि बिहार सरकार ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों को बगैर परीक्षा के PROMOTE PASS करने का फैसला लिया है। नीतीश कुमार की ओर से भी इस फैसले को हरी झंडी मिल गई है।

बिहार सरकार ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों को बगैर परीक्षा के PROMOTE PASS करने का फैसला लिया | Bihar government decided to take students of first class to eighth grade without PROMOTE PASS without examination.

बिहार बोर्ड के शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने  मीडिया को बताया कि सरकार ने बाधित हुई पढाई की भरपाई के लिए तीन महीने तक कक्षाओं की व्यवस्था करने का फैसला किया है। हिंदी महीनों के दौरान छात्र वर्तमान पाठ्यक्रम के मूलभूत विषयों को पढ़ेंगे, जिससे कि आगे की परीक्षाओं में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। 3 महीने की पढ़ाई पूरी होने के बाद सभी छात्रों को प्रमोटेड पास कर दिया जाएगा।

महामारी के चलते काफी लंबे समय से स्कूल कॉलेजेस बंदे थे, इसी दौरान ऑनलाइन क्लासेस ली जा रही थी, लेकिन कई राज्य और कई छात्र स्थित है जहां पर स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा सही ना होने के कारण वह ऑनलाइन क्लासेस नहीं ले पा रहे थे। इसी के चलते हैं यह फैसला लिया गया है। यही नहीं बल्कि काफी छात्रों का यह भी मानना था कि ऑनलाइन क्लासेज के दौरान उस प्रकार के शिक्षक नहीं मिल पाई जिस प्रकार स्कूलों में मिलती है। इन्हीं सभी प्वाइंटों को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। आपको क्या लगता है ध्यान सरकार का यह फैसला सही है ? नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी हुई लेटेस्ट खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here