Home शिक्षा RPF Recruitment 2018: रेलवे करेगा 9000 कांस्टेबल की भर्ती, जाने कब से...

RPF Recruitment 2018: रेलवे करेगा 9000 कांस्टेबल की भर्ती, जाने कब से करे आवेदन

RPF Recruitment 2018: रेलवे करेगा 9000 कांस्टेबल की भर्ती, जाने कब से करे आवेदन: रेलवे पुलिस फाॅर्स की कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशी की खबर है| रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे पुलिस कांस्टेबल की 9000 मेल/फीमेल कांस्टेबल की वेकन्सी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| रेलवे की नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए यह एक सुनहरा मौका है| देशभर में रेलवे पुलिस की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को इस दिन का काफी अरसे से इंतजार था| रेलवे बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर RPF/ RPSF Recruitment 2018 का नोटिफिकेशन और अन्य डिटेल्स अपलोड की है| जिन्हे आप यहाँ नीचे भी पढ़ सकते है|

RPF Recruitment 2018: रेलवे करेगा 9000 कांस्टेबल की भर्ती, जाने कब से करे आवेदन

रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2018

रेलवे पुलिस फाॅर्स की कांस्टेबल भर्ती 2018 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जून सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और आवेदन करने की आखरी 30 जून है। रेलवे पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के जरिए करीब 9000 कांस्टेबल के पदों को भरा जाएगा। जिसमें से 4403 मेल और 4216 फीमेल के पद हैं। रेलवे कांस्टेबल जॉब के लिए आवेदकों का चयन दो चरणों में किया जाएगा| इसके लिए पहले चरण में लिखित एग्जाम होगा और लिखित परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर छात्रों को फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए शॉर्टलिस्‍ट किया जाएगा।

रेलवे पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 डिटेल्स 

कुल पद : 9500

पद का नाम : रेलवे सुरक्षा बल

वेतन

  • रूपये 5200/- से रूपये 20200/- साथ में रूपये 2000/- ग्रेड पे।

रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2018 योग्यता

दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2018

आयुसीमा

  • उम्मीदवार न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष के बीच की आयु का होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

  • आरपीएफ कांस्टेबल के लिए – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण।
  • आरपीएफ उप निरीक्षक के लिए – कानून में अपना स्नातक।

शारीरिक योग्यता

  1. न्यूनतम ऊंचाई:
    • पुरुषों के लिए – 165 सेमी (एससी के लिए 160 सेमी / एसटी के लिए 150 सेमी, /एक्स – सर्विसमैन के लिए 165 सेमी)
    • महिलाओं के लिए – 157 सेमी (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 152 सेमी)
  2. न्यूनतम छाती:
    • पुरुषों के लिए – 80 सेमी (एससी / एसटी के लिए 76.2 सेमी) (5 सेमी का विस्तार फुलाने पर)

हरियाणा बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018

रेलवे पुलिस कांस्टेबल एप्लीकेशन फॉर्म 

आवेदन पत्र : रपफ भर्ती 2018 आवेदन www.indianrailways.gov.in यहाँ उपलब्ध होगा।

आवेदन शुल्क

  • 40/ – रूपये (पिछले वर्षों की भर्ती के अनुसार)

आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न 2018

  • कुल प्रश्न – 120 प्रश्न
  • कुल अंक – 120
  • प्रश्नों के प्रकार – बहु-विकल्पीय
  • कुल समय – 90 मिनट
  • नकारात्मक अंक – 1/3 अंक
विषयों के नाम परीक्षा प्रकार अधिकतम अंक कुल समय
सामान्य जागरूकता (General Awareness) उद्देश्य प्रकार 50 90 मिनट
सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग 35
अंकगणित 35
कुल 120

रेलवे पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदक की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए| वही योग्यता की बात करें तो कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव के पद के लिए कैंडिडेट्स के पास एसएसएलसी/ मैट्रिक की डिग्री होनी जरुरी है| रेलवे पुलिस फाॅर्स रिक्रूटमेंट 2018 के कांस्टेबल पद के लिए 30 जून तक आवेदन किए जा सकते है| बता दें की एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड होगा जो सितंबर या फिर अक्टूबर महीने में आयोजित होने की सम्भावना है|

रेलवे कांस्टेबल भर्ती 2018 से जुडी तमाम अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे| रेलवे बोर्ड की वेबसाइट पर Railway Constable Recruitment 2018 से जुड़ा नोटिस जारी कर दिया गया है वही एप्लीकेशन प्रोसेस अगले महीने की पहली तारीख से शुरू होगा जो पूरे महीने तक चलेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here