Home शिक्षा What is Full Form of RIP ? Rest In Peace के अलावा...

What is Full Form of RIP ? Rest In Peace के अलावा 14 और फुल फॉर्म

What is Full Form of RIP (Rest In Peace): जब किसी इंसान की मौत हो जाती है तो लोग RIP लिखते है। अपने भी शायद कभी ना कभी ऐसा जरूर लिखा होगा लेकिन क्या आपको इसका फूल फॉर्म पता है। रोजाना की जिंदगी में हम बोलचाल के लिए कई शब्दों का इस्तेमाल करते है। इनमे से काफी सारे शब्द ऐसे भी होते है जिनको बोलने के लिए हम शार्ट फॉर्म का इस्तेमाल भी करते है। कई बार हमें इनका फूल फॉर्म भी नहीं पता होता है लेकिन क्योकि बाकी सभी लोग इसका इस्तेमाल करते है इसीलिए हम भी इसका इस्तेमाल कर लेते है। हमें ये तो पता होता है की इन शब्दों का इस्तमाल कब और कहा करना है लेकिन हमें इसका पूरा अर्थ नहीं पता होता है।

Top 15 RIP Full Form, RIP की फुल फॉर्म क्या होता है ? RIP Ka Full Form Kya Hota Hai जब किसी इंसान की मौत हो जाती है तो लोग RIP लिखते हैं लेकिन आपको इसका मतलब पता है ?
Full Form of RIP

हर दिन हम ओके OMG और हेलो जैसे शब्द बोलते है और इन्ही में से एक शब्द होता है RIP, जब किसी इंसान की मौत हो जाती है और उनके मौत के बारे में सोशल मीडिया पर कई बाते शेयर करि जाती है तो कमेंट सेक्शन में काफी सारे लोग RIP लिखते है। आपने भी शायद कभी ना कभी ऐसा जरूर लिखा होगा लेकिन क्या आपको इसका फूल फॉर्म पता है शायद नहीं पता होगा। आज हम आपको बताने जा रहे है की RIP का मतलब क्या होता है।

श्रद्धांजलि HD इमेज फ़ोटो – Death Shradhanjali Pic Picture Wallpaper DP for WhatsApp Facebook

RIP की फुल फॉर्म क्या होता है ?

RIP Rest In Peace
RIP Requiescat In Pace
RIP Research in Progress
RIP Recovery Is Possible
RIP Really Inspirational People
RIP Return If Possible
RIP Regular Investment Plan
RIP Retirement Income Plan
RIP Read in Private
RIP Request in Process
RIP Rapid Install Package
RIP Remote Indicator Panel
RIP Rate Image Processor
RIP Rapid Installation Plan/Phase
RIP Rough-In Point

बहुत से लोगो को आपने RIP का मतलब Return If Possible कहते हुए सुना होगा लेकिन इसका सही मतलब ये नहीं है। RIP का अर्थ होता है Rest In Peace यह लेटिन शब्द Requiescat In Pace से बना है। RIP शब्द बोलने या लिखने का अर्थ होता है मरे हुए इंसान की आत्मा को शांति पहुँचाना होता ह। इसके माध्यम व्यक्ति भगवान से प्राथना करता है की मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति प्रदान करे।

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

कभी कभार डेड बॉडी को दफ़नाने के समय उसकी समाधि के ऊपर RIP लिख दिया जाता है। अगली बार से आप जब भी किसी भी इंसान को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तो आपको इसका सही मतलब पता होगा और आप दूसरो को भी इसका सही मतलब बता पाएंगे। किसी चीज के बारे में पूरी जानकारी इंसान के लिए वाकई में सही बात है। 350

शोक संदेश 2020 | Shok Sandesh in Hindi

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here