Home शिक्षा NEET PG Result 2018: नीट पोस्‍ट-ग्रेजुएट परीक्षा के परिणाम हुए जारी|

NEET PG Result 2018: नीट पोस्‍ट-ग्रेजुएट परीक्षा के परिणाम हुए जारी|

NEET 2018 Result, Admission Counseling Date, Merit List, Cut Off: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्‍जामिनेशंस (NBE) NEET 2018 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है| कैंडिडेट पोस्‍ट-ग्रेजुएट परीक्षा के रिजल्‍ट neetpg.nbe.edu.in पर देख सकते है| NEET (नेशनल एलिजिबिल्‍टी एंट्रेस टेस्‍ट) देशभर में पोस्‍ट-ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (एमडी/एमएस और पीजी डिप्‍लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है| बता दें की इस बार यह परीक्षा 7 जनवरी को आयोजित की गई थी और अब आज 24 जनवरी को परीक्षा के परिणाम हो गए है| इस बार बोर्ड ने नीट परीक्षा के परिणाम समय पर जारी कर दिए है| इस परीक्षा के लिए इस बार 5,000 ज्यादा कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था| बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा है की नीट 2018 की मेरिट लिस्ट जल्दी ही जारी की जाएगी|

NEET PG Result 2018: नीट पोस्‍ट-ग्रेजुएट परीक्षा के परिणाम हुए जारी|

बोर्ड ने यह पहले ही साफ कर दिया है की पीजी सीटों के एलॉटमेंट सरकारी नियमों की अनदेखी नहीं की जाएगी| विज्ञापन गया है की NEET-PG 2018 के लिए पीजी सीटों का एलॉटमेंट सरकारी एजेंसी के द्वारा किया जाएगा|

कुछ समय पहले खबर आई थी की एमबीबीएस छात्रों को कुछ कॉल आ रहे थे, जिनमे छात्रों से लाखों रूपये दे कर पोस्‍ट-ग्रेजुएट कोर्सेज की सीट मिलने का दवा किया जा रहा था| एनबीई ने छात्रों को इस बारे में चेतावनी जारी की थी और कहा था की नीट के स्कोर कार्ड के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा|

आपको बता दें की नीट में जनरल कैटेगरी के छात्रों को 50 प्रतिशत अंक तथा SC/ ST/ OBC के छात्रों को 40 प्रतिशत अंक होने की सीमा तय की गई है| वही दिव्‍यांग जनों के लिए यह सीमा 45 फीसदी रखी है|

कैसे देखे नीट परीक्षा 2018 का परिणाम

  • सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाए neetpg.nbe.edu.in
  • रिजल्ट की केटेगरी पर क्लिक करे
  • अब अपनी आईडी, पासवर्ड व सिक्‍योरिटी कोड डाले
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करे
  • अपने रिजल्ट को प्रिंट करे या फिर रिजल्ट कॉपी को डाउनलोड करे

ये भी पढ़े- एमटीएस टीयर-2 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, 28 जनवरी को होगी परीक्षा|

जाने कैसे करे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, बिना कोचिंग लिए|

नीट 2018 परीक्षा परिणाम से जुडी किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक साईट पर जा कर लेटेस्ट अपडेट और नोटिफिकेशन|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here