NEET 2018 की टॉपर ने किया बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉप: सीबीएसई बोर्ड और अन्य बोर्ड की परीक्षा परिणामों के बाद आज बिहार बोर्ड ने 12th के कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स के नतीजे जारी कर दिए है| आपको बता दें की कुछ ही समय पहले नीट 2018 के रिजल्ट भी घोषित किये गए थे जिसमें बिहार की रहने वाली कल्पना कुमारी ने टॉप किया था और अब बिहारद बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में भी कल्पना ने टॉप किया है|
आपको बता दें की कल्पना कुमारी ने बिहार बोर्ड की बारहवीं की साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है| कल्पना को 434 अंको के साथ 86% हासिल हुए है| वहीं कुसुम कुमारी ने 424 अंक (84.8%) हासिल कर के आर्ट्स की टॉपर बनीं तो निधि सिन्हा नेे 434 अंक (86.8%) प्राप्त करके कॉमर्स की टॉपर बनी।
यूपी सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की हुई जारी
इस बार बार्ड बोर्ड की इंटर की तीनों ही स्ट्रीम में शीर्ष स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है|
इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 11 लाख 92 हजार बच्चों ने एग्जाम दिया था। जिनमें से केवल 6 लाख 31 हजार स्टूडेंट्स ही सफल रहे, जिनका परसेंटेज कुल 53% है। साइंस में 44%, आर्ट्स में 61% और कॉमर्स स्ट्रीम में 91 % स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की।
बिहार की कल्पना कुमारी ने किया नीट परीक्षा 2018 में टॉप, 720 में से इतने अंक प्राप्त किए
आपको बता दें की इस साल बिहार सरकार ने ऐलान किया था की 12वीं के एक्जाम पहले 3 टॉपर्स को सरकार ईनाम देगी| इनाम कुछ इस प्रकार है पहले टॉपर को 1 लाख रुपए, सेंकेंड टॉपर को 75,000 रुपये और थर्ड टॉपर को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। यही नहीं छात्रों को रुपयों के साथ लैपटॉप और किंडल ई-रीडर भी दिया जाएगा।
नीट की परीक्षा में टॉप करने के बाद कल्पना के न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया की कैसे उन्होंने अपनी तैयारी की और कैसे उन्होंने परीक्षा में टॉप किया|