नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं एनसीईआरटी दसवीं क्लास के डिलीट चैप्टर (NCERT Deletes Chapters) के बारे में, जी है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक बार फिर एनसीईआरटी के बदलाव की सुर्खियां तेज हो गई है। बता दे की एनसीईआरटी की दसवीं कक्षा की नई किताबों से पीरियोडिक टेबल का पूरा चैप्टर, लोकतंत्र और विविधता के जुड़े कई चैप्टर्स को हटा दिया गया है। तो चलिए जानते है इन चैप्टर को हटाने के पीछे क्या कारण है?
NCERT Deletes Chapters
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एनसीईआरटी ने इस पर एक बयान भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर छात्रों पर पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए कक्षा 10वीं की किताबों से तत्वों, लोकतंत्र, राजनीतिक दलों और लोकतंत्र की चुनौतियों के चैप्टर्स को हटाया (NCERT Deletes Chapters) गया है। इसके अलावा बदलाव करते हुए कहा कि शिक्षा नीति पढ़ाई के भार को कम करने और रचनात्मक मानसिकता के साथ सीखने पर जोर देती है।
The content placed in the periodic table again have been made more age appropriate, more so considering the Covid pandemic situation. @EduMinOfIndia @ProfSaklani
— NCERT (@ncert) June 1, 2023
दसवीं कक्षा की एनसीईआरटी की किताबों से कई चैप्टर को किए गए गायब, फिर एक बार सुर्खियों में!
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की दसवीं कक्षा की एनसीईआरटी किताबों से चैप्टर को डिलीट किया गया है। वहीं पर इससे पहले कक्षा 12वीं के अध्यायों को नई किताबों से हटाया गया था। 12वीं कक्षा की एनसीईआरटी पोलिटिकल साइंस के किताब से उन विवादित अंशों को हटाने की जानकारी दी गई थी जिसमें श्री आनंदपुर साहिब प्रस्ताव को कथित तौर पर खालिस्तान की मांग से जोड़ा गया था, इसके अलावा विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर के जीवन संबंधित चैप्टर को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।
दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा की एनसीईआरटी किताब में किए गए बदलाव सही है या फिर गलत? अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।