Home शिक्षा IIT एंट्रेंस टेस्ट में फैल होने वाले, 21 साल के अब्दुला खान...

IIT एंट्रेंस टेस्ट में फैल होने वाले, 21 साल के अब्दुला खान को मिला Google से 1.2 करोड़ का पैकेज

IIT एंट्रेंस टेस्ट में फैल होने वाले, 21 साल के अब्दुला खान को मिला Google से 1.2 करोड़ का पैकेज: मुंबई के रहने वाले 21 साल के युवक को गूगल ने 1.2 करोड़ रूपये का पैकेज ऑफर कर इस युवक की लाइफ बना दी है| आईआईटी के एंट्रेंस एग्जाम में असफल होने वाले अब्दुला खान को यह उम्मीद भी नहीं थी की एक दिन उसे गूगल का ऑफर आएगा| अब्दुला खान को गूगल ने हायर करने का लेटर भेजा है| ऐसी हफ्ते में खान को गूगल के लंदन ऑफिस से जॉब का ऑफर आया है|

IIT एंट्रेंस टेस्ट में फैल होने वाले, 21 साल के अब्दुला खान को मिला Google से 1.2 करोड़ का पैकेज

अब्दुला खान जो नौकरी का ऑफर मिला है उसमें बेसिक सैलरी 54.5 लाख रुपये सालाना है| इसके अलावा 15 फीसदी बोनस और चार सालों तक के लिए 58.9 लाख रुपये की कीमत का स्टॉक ऑप्शन शामिल है| उन्हें सितंबर महीने में गूगल के लंदन सीथ ऑफिस में ज्वाइन करने का ऑफर मिला है| खान इस समय कंप्यूटर साइंस की पढाई कर रहे है|

अब्दुला खान ने इस गूगल में किसी भी जॉब के लिए आवेदन नहीं किया था| उनकी प्रोफाइल एक ऐसी साइट पर थी जो प्रोग्रामिंग से संबंधित कॉम्पिटिशन का आयोजन करती है| खान की प्रोफाइल गूगल को पसंद आ गई और उनका ऑनलाइन इंटरव्यू लिया गया|

अब्दुला खान ने कहा की उन्हें इतने बड़े पैकेज की उम्मीद कतई नहीं थी| उन्होंने शोक के तौर पर ग्रामिंग साइट्स की कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था| उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी की कोई कंपनी इस तरह की वेबसाइट पर जाकर प्रोग्रामरों की प्रोफाइल भी चेक करती है| आगे उन्होंने कहा की वह अब उस पल का इंतजार कर रहे है जब गूगल में उन्हें ज्वाइन करना होगा| गूगल को ज्वाइन कर वे बहुत कुछ सीखना चाहते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here