Home शिक्षा MHT CET 2019 Answer Key: जारी हुई आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड

MHT CET 2019 Answer Key: जारी हुई आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड

MHT CET 2019 Answer Key: जारी हुई आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड– एमएचटी-सीईटी परीक्षा 2019 की आंसर-की का इंतजार अब ख़त्म हो गया है| आयोग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट mhtcet2019.mahaonline.gov.in पर एमएचटी-सीईटी आंसर-की जारी कर दिया दी है| इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स अब परीक्षा की उत्तर कुंजी देख सकते है| बता दें की इस साल यह परीक्षा 2 मई से लेकर 13 एमी तक आयोजित की गई थी| पीसीएम विषय की परीक्षा 2 और 3 मई को रखी गई थी, जबकि पीसीबी और पीसीएमबी की परीक्षा 6 से 13 मई तक आयोजित की गई थी. एमएचटी-सीईटी परीक्षा के लिए 4,13,284 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था| एमएचटी-सीईटी आंसर-की चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें|

mht cet 2019 answer key

एमएचटी-सीईटी परीक्षा 2019 आंसर-की

सीईटी सेल के आकड़ों के अनुसार, 2,41,826 छात्र और 1,71,445 छात्राओं ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था| बता दें कि एमएचटी-सीईटी परीक्षा के आधार पर राज्य के इंजीनियरिंग और फार्मसी कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन होगा, जबकि 15 फीसदी सीटों पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा के आधार पर एडमिशन होंगे| इस परीक्षा में सफल छात्रों को उनके स्कोर के आधार पर काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा| ऐसे में इस परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाना जरुरी है|

एमएचटी सीईटी 2019 महत्वपूर्ण दिनांक

इवेंट

दिनांक

 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ और एप्लीकेशन सबमिशन

1 जनवरी 2019

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कंफर्मेशन ₹500 रुपए लेट फीस के साथ

31 मार्च 2019

एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड जारी

25 अप्रैल से 2 मई 2019

एमएचटी सीईटी 2019

 2 मई से 13 मई 2019

प्रोविशनल आंसर की रिलिज

सूचना दी जाएगी

प्रश्न पत्र और आंसर की पर आपत्ति देने की अंतिम तिथि

15 मई से 18 मई 2019

ओएमआर सीट की उपलब्धता

मई 2019 के अंतिम सप्ताह में

रिजल्ट की घोषणा

3 जून 2019

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत

जून 2019 के दूसरे सप्ताह में

प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी

जून 2019 के दूसरे सप्ताह में

फाइनल मेरिट लिस्ट रिलीज़ दिनांक

जून 2019 के तीसरे सप्ताह में

एमएचटी सीईटी 2019 राउंड वन की काउंसलिंग

जून 2019 के अंतिम सप्ताह से जुलाई के पहले सप्ताह तक

एमएचटी सीईटी 2019 की काउंसलिंग राउंड 2

जुलाई 2019 के पहले से दूसरे सप्ताह में

एमएचटी सीईटी 2019 की काउंसलिंग तीसरे राउंड में

जुलाई 2019 के तीसरे सप्ताह में

MHT CET 2019 Answer Key इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

स्टेप 1: स्टूडेंट्स आंसर-की डाउनलोड करने के लिए mhtcet2019.mahaonline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर साइन करें.
स्टेप 3: अब आंसर-की पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आंसर-की चेक कर लें.
स्टेप 5: अब आंसर-की को डाउनलोड कर लें.

एमएचटी सीईटी की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड थी जिसे डीटीई महाराष्ट्र द्वारा आयोजित करवाया गया था| इस परीक्षा की कठिनाई का स्तर जेईई मेन जैसा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here