हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “KGF का फुल फॉर्म क्या है?” इसके बारे में, 20 दिसंबर 2018 में बॉक्स ऑफिस पर लॉन्च हुई फिल्म K.G.F: Chapter 1 ने कमाई के मामले में तहलका मचा दिया था, इस फिल्म में यश लीड रोल में देखने को मिले थे जो रॉकी भाई के नाम से जाने जाते हैं, पहली चैप्टर की सफलता के बाद अब इसका दूसरा चैप्टर भी होने जा रहे हैं। फिल्म काफी लोगों ने देखी हैं लेकिन क्या आपको मालूम है आखिरकार “के जी एफ की फुल फॉर्म क्या है” अगर आपको नहीं मालूम तो आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपको आज इस आर्टिकल में केजीएफ की फुल फॉर्म के बारे में जानने को मिलेगा साथ ही साथ काफी कुछ जानने को मिलने वाला है, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
What is Full Form of KGF in Hindi
KGF का full form Kolar Gold Fields है। हिंदी में केजीएफ का फुल फॉर्म कोलार सोने के खेत है। यह भारत के कर्नाटक के कोलार जिले में बांगरपेट तालुक में स्थित एक सोने का खनन क्षेत्र है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भारत की सोने की प्रमुख स्थानों में से एक थी। जिसे साल 2001 में कई कारणों के चलते बंद कर दिया गया था। इसी सोने की खदान के नाम पर कन्नड़ भाषा की ब्लॉकबस्टर फिल्म K.G.F फिल्म का नाम रखा गया। अब कोई आपसे पूछे की KGF का full form क्या है, तो अब उसे मेरी जब आप बता सकते हैं कि KGF की फुल फॉर्म Kolar Gold Fields (कोलार सोने के खेत) है।
KGF Movie Facts in Hindi
इस खदान के बारे में और बात करें तो यह विश्व की दूसरी सबसे गहरी खदानों में से एक थी, और साथ ही साथ आपको बता दे की KGF मूवी dub movies में कमाई के मामले में पहेले नंबर पर है मूवी Bahubali The Conclusion दुसरे नंबर पर मूवी है। फिल्म की शुरुआत करने से पहले तकरीबन डेढ़ साल तक goldmine खदान पर रिसर्च की गई थी, ताकि इतिहास को अच्छे से प्रस्तुत किया जा सके। फिल्म की लीड एक्टर यस यानि रॉकी भाई ने फिल्म के लिए 2 सालो तक अपने बाल और दाढ़ी बढाई थी।
अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी रोचक तथ्य पसंद आये है, तो आप इसे अपन उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं जो केजीएफ फिल्म के प्रशंसक हैं। इसी प्रकार के रोचक तथ्य और फुल फॉर्म जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Full Form of ARMY in Hindi and English