Home शिक्षा आईआईएम नागपुर में पढने वाले दर्जी के बेटे को मिला सबसे ज्यादा...

आईआईएम नागपुर में पढने वाले दर्जी के बेटे को मिला सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज

आईआईएम नागपुर में पढने वाले दर्जी के बेटे को मिला सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज: एक कहावत है अगर मन में ठान लो तो हर मुश्किल से पर पाया जा सकता है| ऐसा ही कुछ कर दिखाया है 27 के एक युवा लड़के ने आईआईएम नागपुर में पढता है| दरअसल कैंपस प्‍लेसमेंट के दौरान आई एक कंपनी ने सबसे अधिक 19 पैकेज देने का फैसला किया है| वैसे तो देशभर में नजाने कितने स्टूडेंट्स है जिन्हे हर साल कैंपस प्लेसमेंट में बड़े-बड़े पैकेज मिले है लेकिन इस स्टूडेंट्स की खास बात ये है की इसके पिता पेशे से दर्जी का काम करते है इसी काम से उनके घर का गुजर बसर होता है|

आईआईएम नागपुर में पढने वाले दर्जी के बेटे को मिला सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज

जस्टिन फर्नांडिज केरल के रहने वाले है जिनकी सालाना आमदनी केवल 50 हजार रूपये थी| इतनी महँगाई में इतने काम रुपयों का खर्च चलाना काफी मुश्किल था| लेकिन जस्टिन की आंटी ये जानती थी की इस समस्या को शिक्षा के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है| जस्टिन की आंटी ने जस्टिन की 12वीं तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया|

टाइम ऑफ इंडिया से बातचीत में जस्टिन ने उस कठिन दौर को याद करते हुए कहा ‘मेरे दादाजी दर्जी थे| जाहिर है मेरे पिता को भी यही काम करना पड़ा| लेकिन रेडिमेड गार्मेंट के दौर में नजाने कितने घर तबाह हुए, मुझे याद है हम उस समय कंट्रोल रेट पर मिलने वाले राशन से अपना गुजारा चलाया करते थे|

विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग का नोटिस सौंपा

जस्टिन केरल में कोल्लम में रहते है| उन्होंने अपनी बीटेक की पढ़ाई सरकारी स्कॉलरशिप के सहारे पूरी की, फिर उसके बाद दो साल तक एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया और साथ ही साथ एमबीए के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते रहे|

जस्टिन ने अपने दूसरे ही अटेंप्ट में परीक्षा को पास कर आईआईएम नागपुर में एडमिशन लिया|

कोर्स के पूरा होने के बाद जब प्‍लेसमेंट की बारी आई तो अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड वाले जस्टिन अपने बैच में अव्‍वल स्थान पर बने रहे| उन्‍हें हैदराबाद की वैल्‍यू लैब्‍स कंपनी ने बतौर एसोसिएट डायरेक्‍टर ज्‍वॉन करने का ऑफर दिया| साथ ही 19 लाख के सालाना पैकेज का ऑफर भी म‍िला|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here