Karnataka SSLC Result 2019, KSEEB 10th Class Topper: कर्नाटक 10th क्लास रिजल्ट 2019 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स इंतजार खत्म हो गया है| बता दें की कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड, (KSEEB) ने आज कर्नाटक दसवीं के परिणाम घोषित कर दिए है|KSEEB ने पीयूसी 2nd के रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किए थे| जिसके बाद स्टूडेंट्स अब कर्नाटक 10वीं के परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है| पहले ये भी खबर थी की कर्नाटक बोर्ड दसवीं के रिजल्ट आज करेगा, लेकिन अब मीडिया के अनुसार परीक्षा के परिणाम मई के पहले हफ्ते में जारी किए जाएँगे| कर्नाटक 10th रिजल्ट कब जारी होंगे| इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है| आधिकारिक तौर पर अभी किसी तारीख (डेट) घोषित नहीं हुई है| कर्नाटक SSLC रिजल्ट 2019 से जुडी लेटेस्ट अपडेट आप नीचे पढ़ सकते है|
कर्नाटक SSLC रिजल्ट 2019
ऑफिसियल तौर कर्नाटक 10वीं के रिजल्ट कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे| रिजल्ट के जारी होने के बाद छात्र kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर या फिर थर्ड पार्टी वेबसाइट www.indiaresults.com और www.examresults.net पर भी देख सकते है| बता दें की कर्नाटक बोर्ड हर साल हाई स्कूल की परीक्षा का आयोजन करवाता है और इस साल भी बोर्ड ने इन परीक्षाओं का आयोजन करवाया था| अगर आपने भी कर्नाटक बोर्ड दसवीं की परीक्षा दी थी, तो आप समय-समय पर इस पोस्ट को या फिर ऑफिसियल वेबसाइट को चेक करते रहे| रिजल्ट के जारी होने के बाद हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सूचित करेंगे|
कर्नाटक बोर्ड 10वीं कक्षा परिणाम 2019
कर्नाटक 10th रिजल्ट 2019 के जारी होने के बाद आप ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते है| ऊपर बताई गई किसी भी वेबसाइट पर विजिट करे| होम पेज पर मौजूद ‘SSLC Results 2019’ वाले लिंक पर क्लिक करे| अपना नाम, रोल नंबर आदि एंटर कर, सब्मिट बटन पर क्लिक करे| इसका करने आप रिजल्ट कुछ ही समय में आपकी कप्यूटर स्क्रीन पर होगा| अब इसका प्रिंट निकल ले|
आपको बता दें की कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव है और 15 मई को चुनावों के परिणाम घोषित होंगे| ऐसे में जाहिर है की बोर्ड छात्रों के परिणामों को जल्द से जल्द घोषित करने की कोशिश करेगा|