Home शिक्षा Jee Mains & Advance Exam 2020 | काउन्सलिंग | हॉल टिकेट |...

Jee Mains & Advance Exam 2020 | काउन्सलिंग | हॉल टिकेट | रिजल्ट

JEE MAINS & ADVANCE EXAM 2020, COUNSELING, HALL TICKET, RESULT: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) भारत में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित एक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे चुनौतीपूर्ण स्नातक प्रवेश परीक्षाओं में से एक के रूप में माना जाता है। अगर आप भी इंजीनियर बनने का सपना देखते है। लेकिन कई बार यह देखा गया कि सही समय पर अमित सटीक जानकारी नहीं मिल पाती। आज हम इस लेख की मदद से आपको संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint entrance examination) से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले है। लेख को ध्यान से पढ़े हम आसा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई जनकारी जरूर पसंद आने वाली है। तो चलिए शुरू करते है।

Jee Mains & Advance Exam 2020 | Counseling | Hall ticket | Result | Important Dates | Admit Card | How to apply for JEE Advanced? | जेईई एडवांस | जेईई एडवांस

जैसा की हमने शुरू में पूछा था की आप भी अगर आप भी इंजीनियर बनने का इच्छा रखते है, इंजीनियर बनने के लिए आपको BE (Bachelor of engineering) या फिर B.Tec (Bachelor of technology) करना होता हैं। लेकिन आपको बता दे की पहले आपको इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इसी के बाद आपको इंजीनियर कॉलेज में अड्मिशन मिलता है। आज हमारा यह लेख का विषय जेईई नेशनल लेवल प्रवेश परीक्षा ही हैं।

जेईई मेन (JEE Main) क्या होता हैं ?

इससे पहले जान लेते है की जेईई मेन (JEE Main) क्या होता हैं, इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने के लिए इसी तरह स्टेट लेवल पर कई परीक्षाएं होती हैं। लेकिन नेशनल लेवल के लिए जेईई मेन की परीक्षा देनी होती है। आपकी जनकारी के लिए बता दे की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) को CBSE द्वारा कंडेक्ट किया जाता है।कुछ वर्षो पहले ही JEE को 2 भागों में बात गया था। पहला JEE Main एवं दूसरा JEE Advance. पहले हम बात करने वाले है जेईई मेन के बारे में।

JEE Main कौन दे सकता हैं ?

  • 11 वीं और 12 वीं की फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स से पास करने वाले छात्र।
  • वह छात्र जो 12 वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं।
  • 12 वीं या समकक्ष भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित के साथ उत्तीर्ण छात्र।

JEE Mains कितनी बार दे सकते हैं? = अधिकतम 6 बार ईई मेन एग्जाम दे सकते हैं।

जेईई एडवांस (JEE Advanced) क्या हैं ?

जेईई एडवांस भी जेईई मेन की तरह इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली जाने वाली एक प्रवेश परीक्षा होती है।बता दे की लेकिन एडवांस और मेन में बहुत अंतर होता हैं। यह जेईई मेन का एक अगला लेवल हैं। इसमें जो छात्र सम्मिलित होते हैं वे जेईई मेन के टॉप एक लाख से पचास हज़ार छात्र होते हैं और इसमें सफल छात्रों को आईआईटी जैसे कॉलेजों में अड्मिशन मिलता है। आप समज गए होंगे की दोनों में क्या फर्क होता है। आसान भाषा में कहें तो जेईई एडवांस जेईई मेन का एक लेवल उप है।

JEE Advance कौन दे सकता हैं ?

  • वह छात्र जो 12th 75% अंकों के साथ पास हो (Gen & OBC : 75%, ST, SC PWD 65%)
  • वह छात्र जो जिसकी जेईई मेन के रिज़ल्ट में रैंक क़रीब 2 लाख के अंदर हो (सिर्फ़ 150000 छात्र ही जेईई        एडवांस दे सकते हैं)
  • उम्र : वह छात्र जिसकी उम्र 25 वर्ष से अधिक ना हो।
  • कोई भी छात्र अधिकतम 2 बार/एक साल में जेईई एडवांस दे सकता हैं ।

जेईई एडवांस के लिए आवेदन कैसे करें ?

जेईई मेन के रिजल्ट आने के बाद आप किसी भी ब्राउज़र से ऑनलाइन जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं ।जो बेहद आसान होता है। अगर आप जेईई एडवांस और जेईई मेन के बारे में और अधिक जनकारी जनाना चाहते है, तो ओफ्फिसल साइट jeemain.nta.nic.in पर जा सकते है। जेईई मेन 2020 अप्रैल सत्र की आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2020 से शुरू होगी, परीक्षा तिथियां NTA द्वारा जारी कर दी गई हैं।

जेईई मेन 2020 काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंट्स

संभावित तिथियां

रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की शुरुआत

15 जून, 2020

AAT 2020 के लिए च्वाइस फिलिंग का प्रारंभ

जून 2020 का तीसरा सप्ताह

मॉक सीट आवंटन -1 का डिस्प्ले

जून 2020 का तीसरा सप्ताह

मॉक सीट आवंटन -2 का डिस्प्ले

जून 2020 का तीसरा सप्ताह

जोसा 2020 (JoSAA 2020) रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग समाप्त

जून 2020 का अंतिम सप्ताह

सीट आवंटन – राउंड 1

जून 2020 का अंतिम सप्ताह

सीट आवंटन – राउंड 2

जुलाई 2020 का पहला सप्ताह

सीट आवंटन – राउंड 3

जुलाई 2020 का दूसरा सप्ताह

सीट आवंटन – राउंड 4

जुलाई 2020 का दूसरा सप्ताह

सीट आवंटन – राउंड 5

जुलाई 2020 का तीसरा सप्ताह

सीट आवंटन – राउंड 6

जुलाई 2020 का तीसरा सप्ताह

सीट आवंटन – राउंड 7

जुलाई 2020 का चौथा सप्ताह

JEE Main 2020 Admit Card | Hall Ticket Download

1. jeemain.nta.nic.in ओफ्फिसल वेबसाइट पर जाएं।
2. एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करें।
4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. अब इसे डाउनलोड कर लें।
6. परीक्षा केंद्र ले जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें।

JEE Main 2020 महत्वपूर्ण तिथियाँ

इवेंट्स तिथियाँ 2020
जनवरी सत्र अप्रैल सत्र
अधिसूचना घोषणा तिथि 20 अगस्त 2019 जनवरी – फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 3 सितम्बर 2019 फरवरी 2020
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2019 मार्च 2020
फीस जमा व इमेज अपलोड की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2019
आवेदन पत्र सुधार प्रारंभ 14 से 20 अक्टूबर 2019 अप्रैल 2020
एडमिट कार्ड जारी 6 दिसम्बर 2019 16 मार्च 2020
परीक्षा की तिथि (पेपर I & II) 6 – 9 जनवरी 2020 5, 7, 8, 9, 11 अप्रैल 2020
उत्तर कुंजी जारी 13 जनवरी 2020 अप्रैल 2020
चैलेंज करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020 अप्रैल 2020
JEE Main 2020 परिणाम 17 जनवरी 2020 30 अप्रैल 2020
काउंसलिंग प्रारंभ मई 2020

JEE MAIN & ADVANCE EXAM 2020 RESULTS

अगर आपने यह परीक्षा दी है तो आप अपना रिजल्ट जेईई मेन की ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जा कर देख सकते है। जैसा की हमने आपको पहले बताया की बता दें कि इस परीक्षा के टॉप 2.5 लाख आवेदक जेईई एडवांस्ड परीक्षा के योग्य होंगे। अप्रैल एग्जाम के बाद जनवरी और अप्रैल दोनो पेपर के आधार पर आवेदकों के अंक तय किए जाएंगे और इसी आधार पर मेरिट भी तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट भी हम इसी पेज पर अपडेट कर देंगे। जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट को आप अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से देख सकते हैं इसके बिना रिजल्ट नहीं देखा जा सकता है इसलिए अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड को पहले तैयार रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here