HP Board 12th Result 2019 Declared Today, HPBOSE Intermediate Marks: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) से इस साल बारहवीं की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों के लिए खुशखबरी हिमाचल बोर्ड 12th का रिजल्ट जारी कर दिया गया| हिमाचल प्रदेश कक्षा 12 वीं के परिणामों का इंतजार कर रहे सभी छात्रों का इंतजार अब खत्म चूका है| हिमाचल प्रदेश 12वीं की परीक्षाएं देने वाले सभी स्टूडेंट्स परिणाम के जारी होने के बाद ऑनलाइन हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपना रिजल्ट नाम और रोल नंबर की मदद से चेक कर पाएँगे|
हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट 2019
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) हर साल 12th क्लास की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन प्रदेशभर में करवाता है| हर साल की तरह इस साल भी हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12th क्लास की परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 29 मार्च के बीच करवाया था जिसमें प्रदेशभर से लाखों बच्चों ने भाग लिया| हिमाचल प्रदेश कक्षा बारहवीं की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र अपने परीक्षा परिणामों का काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे| आज आपकी सभी छात्र और छात्राओं का इंतजार ख़त्म होने को है|
लेटेस्ट अपडेट– हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है| सभी स्टूडेंट्स HPBOSE की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके अपने रिजल्ट को देखे सकते है|
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2019| BSEB Bihar Board 10th Result 2019
हिमाचल प्रदेश 12वीं कक्षा टॉपर लिस्ट 2019
1-अस्मिता शर्मा- 96.4 %
2- साक्षी थरूर- 96 %
3- कार्तिकेय कहोल8%
4- प्रेरणा गुप्ता 95.6%
5- गायत्रीदेवी 95.2 %
6-कृतिका 94.8%
6-ऊषा कुमारी 94.8%
7-साक्षी वेदी 94.4%
7-स्वाति 94.4%
8-कुमारी ईशा 94.2%
8- प्रीति 94.2%
8-नरेश कुमार 94.2%
9-तमन्ना ठाकुर 94%
9- जया ठाकुर 94%
9- तनुजा चौहान 94%
10-ज्योति देवी 93.8%
10-रेशमा देवी 93.8%
10- नेहा कुमारी 93.8%
आपको बता दें की पिछले साल यानि की 2017 में हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट 2017 25 अप्रैल को जारी किया गया था| पिछले साल हिमाचल बोर्ड 12th की परीक्षा करीब 5 लाख 98 हजार स्टूडेंट्स ने दी थी जिनका आयोजन 3 मार्च से 28 मार्च 2017 के बीच हुआ था|
यूपी बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2019: UP 10th Class Result 2019
छात्र HPBOSE 12th का रिजल्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से देख सकते है| हिमाचल बोर्ड बारहवीं का परिणाम ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको www.hpbose.org विजिट करना होगा| साइट के होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना नाम और रोल नंबर सब्मिट करे और अपने परिणाम को देखें| वही ऑफलाइन रिजल्ट आप एसएमएस की मदद से चेक कर सकते है| मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर HP12 टाइप करना है। इसके बाद एक स्पेस देकर रोल नंबर टाइप करना होगा। यह सब करने के बाद इस मैसेज को 56263 पर भेज देना है।