Home शिक्षा Gate 2018 Score Card गेट स्कोर कार्ड ऐसे करे डाउनलोड

Gate 2018 Score Card गेट स्कोर कार्ड ऐसे करे डाउनलोड

Gate 2018 Score Card गेट स्कोर कार्ड ऐसे करे डाउनलोड: गेट परीक्षा 2018 के परिणाम तो पहले ही जारी किया जा चुके है और अब आज गेट 2018 स्कोर कार्ड जारी किए जाएँगे| बता दें की गेट एग्जाम के रिजल्ट 17 मार्च 2018 को जारी किए गए थे, जिसके बाद सभी छात्रों को गेट के स्कोर कार्ड का बेसब्री से इंतजार है| जिन कैंडिडेट्स ने गेट क परीक्षा दी थी वे सभी गेट 2018 के स्कोर कार्ड आईआईटी गुवाहाटी की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है जो की ये है gate.iitg.ac.in.

Gate 2018 Score गेट स्कोर कार्ड ऐसे करे डाउनलोड

उम्मीदवारों को बता दें की गेट स्कोर कार्ड अगले तीन सालों तक मान्य होने, गेट के स्कोर कार्ड कैंडिडेट्स 31 मई 2018 से पहले तक ही डाउनलोड कर पाएँगे| गेट काउंसिलिग प्रॉसेस भी जल्द ही शुरू होंगे| काउंसलिंग की डेट और पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा|

इराक के मोसुल से लापता 39 भारतीय नागरिकों की मौत की पुष्टि, सुषमा स्वराज ने दिया संसद में बयान

हाउ टू चेक गेट स्कोर्स

सबसे पहले लॉगइन करें gate.iitg.ac.in पर।

साइट के होम पेज पर गेट 2018 स्कोर्स के लिंक पर क्लिक करे|

फिर अपनी यूजर आईडी से लॉगिन करें|

इसके बाद अपने स्कोर्स को चेक करे|

इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र जिन्हे पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना है की काउंसिलिंग के लिए अलग-अलग संस्थान जैसे IITs, NITs, IISc Bangalore, GFTIs और अन्य में अलग-अलग अप्लाई करना होगा| बता दें की IITs GATE 2018 के लिए काउंसिलिंग कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (COAP) के माध्यम से होंगी|

World Sparrow Day विश्व गौरैया दिवस निबंध, कविता

यह एग्जाम एक ही सेशन में आयोजित हुई थी, इस परीक्षा में प्राप्त किए गए कुल अंको के बेस पर गेट 2018 के स्कोर्स की गणना होगी। जबकि जो एग्जाम कई सेशन में हुई थी, उसमें नॉर्मलाइज्ड मार्क्स की गणना होगी। याद दिला दें की गेट 2018 के स्कोर कार्ड वेबसाइट पर केवल 31 मई 2018 तक ही उपलब्ध होंगे| आखरी तारीख के के बाद गेट 2018 स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको 500 रूपये की फीस देनी होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here