Home शिक्षा ETH Full Form in Hindi – डीटीएच का फुल फॉर्म ? – इसे...

ETH Full Form in Hindi – डीटीएच का फुल फॉर्म ? – इसे किसने बनाया है ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है ETH Full Form के बारे में, इसी के साथ हम बात करने वाले है ETH का मतलब क्या है ?, ETH क्या होता है ?, एथेरेम क्या है और भी काफी कुछ आज जो हम इस लेख में जानने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ETH Ka Full Form Ethereum (एथेरेम) है, जिसे Ether भी कहा जाता है,  बिटकॉइन के बाद अगर जिस दूसरे क्रिप्टोकरंसी का नाम सबसे पहले आता है वह Ethereum ही है। इसके बाद कई क्रिप्टोकरंसी जिन्हे लोग ट्रेड करते है। लेकिन आज हम केवल Ethereum के बारे में बात करने वाले है

ETH Full Form in Hindi, ETH Meaning in Hindi, ETH Ka Full Form Kya Hai, ETH का Full-Form क्या है, ETH Ka Poora Naam Kya Hai, ETH का फुल फॉर्म क्या है, ETH किसे कहते है?

ETH Full Form in Hindi – डीटीएच का फुल फॉर्म ?

डीटीएच का फुल फॉर्म Ethereum (Ether) है, ये जिस technology पर काम करती है उसे Ethereum Blockchain कहा जाता है। से सबसे पहले एक 19 वर्ष के Bitcoin Programmer जिनका नाम है Vitalik buterin ने सन 2013 में सबसे पहले दुनिया के सामने  प्रस्तुत किया था। एथेरियम का इस्तेमाल काफी चीजों के लिए किया जाता है, जिसमे से एक पेमेंट के करना, वही डिसेंट्रलाइज एप्लीकेशन के लिए भी Ethereum Blockchain का इस्तेमाल किया जाता है, इसी चलते 1 Ethereum की कीमत आसमान को छू रही है।

  • ETH – Ethereum (Ether)
  • डीटीएच – एथेरेम (ईथर)

Ethereum को किसने बनाया है?

पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे की Bitcoin को बनाने वाले का नाम है Satoshi Nakamoto है, जो की एक अनजान व्यक्ति है, इस व्यक्ति के बारे में अभी कुछ खास जानकारी सामने नहीं है और न ही किसी इनके बारे में मालूम है। वही बात करे Ethereum को किसने बनाया है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Ethereum को Vitalik Buterin जो की Canada के निवासी हैं और जिनका जन्म Russia में हुआ था, उन्होंने साल 2013 में इसका आईडिया सब के सामने पेश किया था। अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते है तो आप गूगल पर जा कर पढ़ सकते है। अगर आप BTC फुल फॉर्म जानना चाहते है, तो आपको हमारी साइट पर मिलने वाला है। इसी प्रकार अन्य क्रिप्टोकरंसी की फुल फॉर्म जानने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here