Home शिक्षा मेरा प्रिय मित्र हिंदी निबंध | Essay on My Best Friend in...

मेरा प्रिय मित्र हिंदी निबंध | Essay on My Best Friend in Hindi 6th to 12th Class & College Students

मेरा प्रिय मित्र हिंदी निबंध (Mera Priya Mitra Hindi Nibandh) My Best Friend Essay for  6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th Class or College Students: बचपन से लेकर अभी तक आपके बहुत सारे दोस्त बने हीगे, लेकिन सच्चा और अच्छा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल होता है। बहुत किस्मत वाले होते है जिन्हे ऐसा दोस्त मिल पाता है। एक खून का रिश्ता है होता है जो परिवार वालो के साथ होता है, वही दूसरी और कुछ रिश्ते ऐसे भी होते है जो खून के तो नहीं होते बल्कि उससे भी बढ़ कर होते है। वह ऐसे दोस्त है जो बिना किसी लालच के जीवन भर आपका साथ देते है और आपकी समश्याओ का समाधान निकालते है। फॅमिली के बाद दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। कभी न कभी हर एक व्यक्ति का एक दोस्त जरूर बना होता है। जो की एक समान्य बात है।

इसे भी पढ़े ⇒Gudi Padwa (गुड़ी पड़वा) Rangoli Designs Images Date & पूजा मुहूर्त 2023

मेरा प्रिय मित्र हिंदी निबंध (Mera Priya Mitra Hindi Nibandh) My Best Friend Essay for  6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th Class or College Students BFF Quotes
Essay on My Best Friend in Hindi

कुछ बाते ऐसी होती है जो परिवार वालो के साथ साझा नहीं की जा सकती, लेकिन वह बाते अपने अच्छे दोस्त के साथ जरूर साझा की जा सकती है, और ऐसा करने से उस समस्या का समाधान भी निकल जाता है और साथ मन भी हल्का हो जाता है। आज हम आपको इस लेख में सबसे अच्छे और पक्के मित्र पर निबंध देने जा रहे है, हम आशा करते की आपको जरूर पसंद आने वाला है।

इसे भी पढ़े ⇒Coronavirus kab khatam Hoga | जानिए कब खत्म होगा कोरोना वायरस

मेरा प्रिये मित्र यह निबंध कक्षा 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th और कॉलेज के छात्रों के लिए भेहद लाभदायक है। इसके अलावा हमने दोती पर कुछ लाइन्स भी दी है जो आप निबंध में इस्तेमाल कर सकते है।

500 Words Essay on My Best Friend | मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध

मेरा प्रिय मित्र हिंदी निबंध (Mera Priya Mitra Hindi Nibandh) My Best Friend Essay for  6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th Class or College Students BFF Quotes

My Best Friend | मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध Downlaod करने के लिए यह क्लिक (Click) करें। 

10 lines on My Best Friend in Hindi

  1. मेरे सबसे अच्छे दोस्त का नाम रोहन है । वैसे तो मेरे कई दोस्त है लेकिन रोहन मेरा सबसे खास और पक्का मित्र है ।
  2. जब भी मैं किसी मुसीबत या परेशानी में होता हूँ वो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है ।
  3. अपनी व्यस्त जीवन चर्या के बावजूद उसके पास मेरे लिए हमेशा समय राहत है ।
  4. हम एक ही स्कूल में पढते है और वह मेरे घर के पास ही रहता है ।
  5. वह बहुत समजदार है और पढ़ाई में शुरू से होशियार है और हमेशा मेरे पढ़ाई में सहायता भी करता है ।
  6. हम हर काम साथ ही करते है । साथ में स्कूल जाते है , पढ़ाई करते है और  खेलते है ।
  7. उसके साथ रहने से मुझे एक ऊर्जा मिलती है जो मुझे हर हाल में खुश रहने के लिए प्रेरित करती है ।
  8. वह अनुशासन का पालन करता है और अपने सभी काम समय से करता है ।
  9. वह अपने घर में माता – पिता भाई -बहन सभी का ध्यान रखता है ।
  10. उसकी दोस्ती मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा है जो हमेशा मेरे साथ रहेगा ।

अगर आपका भी कोई ऐसा मित्र है जिसे आप बहुत प्यार करते है और उसे होने जीवन में हमेशा अपने साथ देखना चाहते है, तो आप उसे यह लेख शेयर कर सकते है। इसी प्रकार की और अधिक जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बी ने रहे।

इसे भी पढ़े ⇒फ्रेंडशिप डे विशेस, मैसेज, कोट्स, शायरी Friendship Day Whatsaap Status Images

इसे भी पढ़े ⇒500 

2 COMMENTS

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी मेरे लिए काफी फल दायक थी | आप इस वेबसाइट के माध्यम से भी आप सच्चे मित्र पर निबंध प्राप्त कर सकते है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here