Home शिक्षा डीएसएसएसबी भर्ती 2018: प्राइमरी टीचर के 4366 पदों के लिए ऐसे करे...

डीएसएसएसबी भर्ती 2018: प्राइमरी टीचर के 4366 पदों के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवदेन

डीएसएसएसबी भर्ती 2018: प्राइमरी टीचर के 4366 पदों के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवदेन: डीएसएसएसबी भर्ती 2018 (DSSSB Recruitment 2018) का इंतजार कर कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है| दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने एमसीडी रिक्ति में पोस्ट कोड 16/17, शिक्षक (प्राथमिक) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| बता दें की डीएसएसएसबी इसके ठहर प्राइमरी टीचर के खाली पड़े 4366 पदों को भरेगा| दिल्ली में टीचर की सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छात्र इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है| नीचे इस आर्टिकल में इस टीचर की जॉब के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई है|

डीएसएसएसबी भर्ती 2018: प्राइमरी टीचर के 4366 पदों के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवदेन

डीएसएसएसबी भर्ती 2018

डीएसएसएसबी भर्ती 2018 इच्छुक और योग्य है तो देर नहीं करे और जल्दी से टीचर वैकैंसीय के लिए 30 जुलाई, 2018 से पहले अप्लाई करें| आपको बता दें की डीएसएसएसबी ने साल 2017 में भी नोटिफिकेशन जारी किया था लेकिन प्रशासनिक कारणों से तक इस भर्ती को रद्द कर दिया गया| लेकिन इस साल यह इस भारत के लिए फिर से एमसीडी में पोस्ट कोड 16/17, शिक्षक (प्राथमिक) के ठहर अधिसूचना जारी की गई है|

डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर रिक्रूटमेंट 2018

जो उम्मीदवार डीएसएसएसबी रिक्रूटमेंट 2018 के लिए आदेवन करने का मन बना रहे है वे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ ले और उसमें बताई गयी योग्यता आदि को जाँच ले| अप्लाई करते समय सभी डॉक्यूमेंट अपने साथ रखे और मांगी गई डिटेल्स को सही से भरे|

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2018 हुए जारी, ऐसे करे डाउनलोड

प्राइमरी टीचर वैकेंसी 2018 डिटेल्स

पद का नाम- टीचर (प्राइमरी)

पदों का कुल संख्या- 4366

  • सामान्य: 1610
  • ओ.बी.सी: 1286
  • एस.सी: 714
  • एस.टी: 756

आवेदन से जुड़ी तिथि

आयोजन तिथियां
आवेदन की शुरू तिथि 02 जुलाई 2018
आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2018
आवेदन शुल्क अंतिम तिथि 30 जुलाई 2018

शैक्षिक योग्यता

– उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) या इंटरमीडिएट या समकक्ष और 02 वर्षीय डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स / प्राथमिक शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम / जूनियर बेसिक ट्रेनिंग या समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राथमिक शिक्षा के स्नातक।

– माध्यमिक (10वीं ) स्तर पर एक सब्जेक्ट के रूप में हिंदी होनी चाहिए।

– माध्यमिक या वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर अंग्रेजी के विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदक सीटीईटी परीक्षा पास होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए आयप सीमा में छूट दी गई है।

  • 5 साल SC/ST उम्मीदवारों के लिए।
  • 3 साल OBC उम्मीदवारों के लिए।
  • 10 साल विकलांग उम्मीदवारों के लिए।

चयन प्रक्रिया

– आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा| जिसका आयोजन आयोग जल्द करेगा और उसकी सूचना आपको रजिस्टर ईमेल के जरिए या वेबसाइट पर दी जाएगी|

डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर एग्जाम सिलेबस 2018

  • सामान्य जागरूकता(General Awareness)
  • सामान्य खुफिया और तर्क की क्षमता(General Intelligence & Reasoning Ability)
  • अंकगणितीय और संख्यात्मक क्षमता(Arithmetical & Numerical Ability)
  • हिंदी भाषा और समझ और अंग्रेजी भाषा और समझ (Hindi Language & Comprehension and English Language & Comprehension)

डीएसएसएसबी प्राइमरी टीचर भर्ती 2018 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए डीएसएसएसबी की ऑफिसियल साइट पर विजिट करे| आवेदन करने में किसी भी परेशानी या इस भर्ती से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल को नीचे कमेंट में लिखे| हम आपकी परेशानी को जल्द से जल्द हल करेंगे| एजुकेशन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ और विजिट करे साइट के होम पेज पर|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here