DHSE Kerala Plus Two Result 2018: केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ: केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) ने कक्षा 12वीं (+2) के परिणाम आज गुरुवार 10 मई को घोषित कर दिए है| बता दें की केरल बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे आज सुबह 11 बजे केरल सेक्रेटेरिएट के साउथ ब्लॉक में बने PRD चेम्बर में जारी किए गए| केरल बारहवीं कक्षा के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों ही स्ट्रीम के रिजल्ट को जारी कर दिया गया है| रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए आज की सुबह खुशी लेकर आई है| बता दें की इस केरल बोर्ड ने Kerala plus two result 2018 को पिछली बार मुकाबले पांच दिनों पहले ही घोषित कर दिया है| स्टूडेंट्स केरल प्लस टू का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर और थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से देख सकते है|
केरल बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018
डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंड्री एग्जाम, केरल ने कल ही नोटिस जारी कर दिया था की 12वीं कक्षा के नतीजे गुरुवार 10 मई को घोषित किए जाएँगे। बात दें की इस साल 12वीं में कुल 83.75 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। जिनमें से 14,375 स्टूडेंट्स ने सभी विषयों में A+ ग्रेड प्राप्त किए हैं। कुल 3,09,065 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018 | BSEB Bihar Board 10th Result 2018
साल 2018 में केरल 12वीं की साइंस, कॉमर्स की परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 26 मार्च के बीच हुआ था। इसमें तकरीबन 4.42 लाख छात्रों ने भाग लिया।
परीक्षार्थी केरल सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (Kerala DHSE Board) की ऑफिशियल वेबसाइट www.dhsekerala.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है|
केरल प्लस 2 के एग्जाम केरल, लक्षद्वीप, माहे (पुडुचेरी) और खाड़ी देशों में 7 मार्च से 28 मार्च 2018 के बीच कराए गए थे. इस परीक्षा में 4.6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे|
यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम 2018 के एडमिट कार्ड हुए जारी
इस साल 20 मार्च को हुई मैथ्स की परीक्षा का पेपर लीक के बाद उसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद इस मैथ्स विषय का री-टेस्ट 30 मार्च को आयोजित हुआ था।