Home शिक्षा डीएचएसई केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट रिजल्ट 2018 घोषित हुए, ऐसे करें चेक

डीएचएसई केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट रिजल्ट 2018 घोषित हुए, ऐसे करें चेक

डीएचएसई केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट रिजल्ट 2018 घोषित हुए, ऐसे करें चेक (Kerala Plus One Improvement Result)केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) ने केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट परीक्षा नतीजे घोषित कर दिए है| डीएचएसई की इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी कैंडिडेट्स अब आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँचकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है| केरल बोर्ड ने इसके अलावा वोकेशनल हायर सेकेंडरी एग्जाम फर्स्ट ईयर इंप्रूवमेंट रिजल्ट को भी जारी कर दिया गया है| 11वीं की परीक्षा में फैल हुए छात्रों को इस परीक्षा के जरिए दूसरा चांस दिया गया था जिसके अब नतीजे घोषित कर दिए गए है|

डीएचएसई केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट रिजल्ट 2018 घोषित हुए, ऐसे करें चेक

डीएचएसई केरल प्लस वन इंप्रूवमेंट रिजल्ट 2018

केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन या डीएचएसई की तरफ से यह जानकारी थी की केरल प्लस वन के यानि की 11वीं के इंप्रूवमेंट एग्जाम के रिजल्ट 29 या 30 अक्टूबर को घोषित हो सकते है| लेकिन नतीजों में थोड़ी देरी के बाद आज केरल प्लस वन इम्प्रूवमेंट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है|

रेलवे ग्रुप सी एग्जाम रिजल्ट 2018

जिन छात्रों ने केरल प्लस वन इम्प्रूवमेंट एग्जाम 2018 में भाग लिया था| वे सभी छात्र अब अपना रिजल्ट केरल बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने एग्जाम रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते है| केरल प्लस वन इम्प्रूवमेंट के रिजल्ट को चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक की भी मदद ले सकते है|

– केरल डीएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in पर जाएं।

– प्रासंगिक परिणाम लिंक पर क्लिक करें (अभी तक सक्रिय नहीं है)।

– आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

– स्कोर कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉप अप होंगे।

एसएससी एमटीएस रिक्रूटमेंट 2018: एसएससी 3 नवंबर को जारी करेगी MTS भर्ती 2018 के लिए नोटिफिकेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here