दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के सिलेबस में जल्द होगा बदलाव: यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली में अंडरग्रेजुएट कोर्स में बड़े बलदेव की तैयारी जारी है| बता दें की डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्स के सिलेबस में बदलाव की प्रक्रिया 11 मार्च 2019 से शुरू हो चुकी है| कोर्स में बदलाव के लिए डीयू प्रशासन ने विस्तृत परामर्शदाता बैठक के लिए सभी डीन और प्रमुखों न्यौता दिया है| डीयू में नया सिलेबस शैक्षणिक सत्र 2019-20 से लागू किया जाएगा| यह बदलाव यूजीसी के द्वारा सा 2018 में जारी के नोटिस के तहत किया जा रहा है| इन कोर्सों के सिलेबस को लर्निंग आउटकम बेस करिकुलम फ्रेमवर्क (एलओसीएफ) के अनुरूप बदलने के लिए काम किया जा रहा है|
दिल्ली यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन सिलेबस
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और नॉन कॉलिजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के स्टूडेंट्स का कोर्स भी बदलेगा| तकरीबन 7 लाख स्टूडेंट्स को नए सिलेबस के साथ आगामी सत्र में पढाई करनी होगी| डीयू के द्वारा अंडरग्रेजुएट करिकुलम रिविजन कमिटी गठित कर दी गई है| डीयू के पुराने स्टूडेंट्स, टीचर्स, अभिभावकों, शिक्षाविदों और नेशनल-इंटरनेशनल लेवल के एक्सपर्ट से कोर्स में बदलाव को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है|
कोर्स रिविज़न कमिटी को बनाने का आदेश डीयू के वीसी ने दिया है| इस समिति में डिपार्टमेंट हेड, डिपार्टमेंट कन्वेनर, हेड/कन्वेनर के चुने गए तीन बेस्ट टीचर, डीन-एग्जाम के चुने हुए दो टॉप पोजिशन स्टूडेंट्स होंगे|