नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं CRPF SI, ASI Recruitment 2023 के बारे में, अगर आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक और इसी के साथ पुलिस की सेवा में जाने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही नौकरी करने का बेहतर मौका मिलने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी 200 से अधिक पदों की भर्ती निकाली है जिसके लिए आप 1 मई 2023 से आवेदन कर सकेंगे, तो चलिए इन पोस्ट के बारे में विस्तार में जानते है।
CRPF SI, ASI Recruitment 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सीआरपीएफ ने अपनी ओर से जारी अधिसूचना में बताया कि, सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली गई है, जो इन भर्तियों में रुचि रखते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर विजिट करके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2023 से शुरू कर दी जाएगी, परीक्षा के लिए ₹200 लिए जायेगे। लेकिन आप सीआरपीएफ ने एएसआइ पदों के लिए आवेदन करते हैं तो आपको परीक्षा के लिए मात्र ₹100 का शुल्क देना होगा, जबकि SC, ST OR सभी वर्गों की महिलाओं को किसी प्रकार का शुल्क परीक्षा के लिए नहीं देना है।
CRPF SI, ASI Recruitment Post’s and Age
जानकारी के लिए बता दें कि सब इंस्पेक्टर रेडियो ऑपरेटर के कुल 19 पद है, सब इंस्पेक्टर क्रिप्टो के 7, सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)- 5, सब इस्पेक्टर (सिविल) पुरुष- 20, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर टेक्निकल – 146 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ड्राफ्टमैन – 15 पद है। रेडियो ऑपरेटर, क्रिप्टो और टेक्निकल पद के लिए आपकी उम्र अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए, एसआई सिविल के लिए 21-30 वर्ष, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल/ ड्राफ्टमैन) – 18 से 25 वर्ष।
- सब-इंस्पेक्टर (रेडियो ऑपरेटर) – कुल 19 पद।
योग्यता – मैथ्स, फिजिक्स या कंप्यूटर साइंस विषयों के साथ बैचलर डिग्री। - सब इंस्पेक्टर क्रिप्टो – 7
योग्यता – मैथ्स, फिजिक्स या कंप्यूटर साइंस विषयों के साथ बैचलर डिग्री।
- सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)- 5
योग्यता – बीई/ बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस) - सब इस्पेक्टर (सिविल) पुरुष- 20
योग्यता – 12वीं पास और तीन साल का सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा। - असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर टेक्निकल – 146
योग्यता – 10वीं पास। रेडियो इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर में तीन साल का डिप्लोमा। या पीसीएम विषयों के साथ बीएससी। - असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ड्राफ्टमैन – 15
योग्यता – मैथ्स, साइंस व इंग्लिश के साथ 10वीं पास। ड्राफ्टमैन में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स।
CRPF SI, ASI Recruitment Salary
आपकी जानकारी के लिए बता दे की चयन किस प्रकार से होगा तो बता दे की लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट होंगे इन्हीं के आधार पर आपका चयन होने वाला है। पुरुष उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, वही महिलाओ को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। वेतन की बात करें कम से कम 29000 और अधिक से अधिक ₹92000 होने वाली है, जिसकी जानकारी विस्तार में नीचे दी गई है। जॉब और एग्जाम की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
CRPF SI, ASI Recruitment PET – Physical Test
पुरुष उम्मीदवारों को साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी। 16 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ना होगा। 3.65 मीटर की लंबी कूद, 1.2 मीटर की ऊंची कूद मारनी होगी। 4.5 मीटर शॉटपुट फेंकना होगा।
महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 18 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ना होगा। 9 फीट की लंबी कूद, 3 फीट की ऊंची कूद मारनी होगी।
Salary
- सब इंस्पेक्टर (आरओ), ग्रुप बी , पे लेवल- 06, – पे मैट्रिक्स 35400-112400
- सब इंस्पेक्टर (क्रिप्टो), ग्रुप बी , पे लेवल- 06, – पे मैट्रिक्स 35400-112400
- सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल)- ग्रुप बी , पे लेवल- 06, – पे मैट्रिक्स 35400-112400
- सब-इंस्पेक्टर (सिविल)पुरुष , ग्रुप बी , पे लेवल- 06, – पे मैट्रिक्स 35400-112400
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल), ग्रुप सी, पे लेवल-5, पे मैट्रिक्स – 29200-92300
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ड्राफ्टमैन), ग्रुप सी, पे लेवल-5, पे मैट्रिक्स – 29200-92300