CHSE Odisha 12th Result 2018: ओडिशा बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का परिणाम जारी: ओडिशा बोर्ड की तरफ से आयोजित बारहवीं कक्षा के कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित कर दिए गए है| द काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा (CHSE) ने आज शनिवार 9 जून को सुबह 10 बजे के बाद अपनी ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए परिणामों की घोषणा की| स्टूडेंट्स ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके दिए गए लिंक (Odisha +2 Arts, Commerce Result) पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते है|
ओडिशा 12th क्लास रिजल्ट 2018
आपको बता दें की इस साल ओडिशा बोर्ड की तरफ से आयोजित 12वीं की साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल एजुकेशन में करीब 3.80 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था| जिसमें से साइंस स्ट्रीम से तकरीबन 95096 हजार विद्यार्थी हैं, जिनमें कुल 73211 छात्र पास हुए हैं। ओडिशा बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा इस साल 6 मार्च से 29 मार्च के बीच विभिन्न एग्जाम सेंटर पर आयोजित करवाई गई थी| इस साल का पास प्रतिशत 76.98 फीसदी रहा है|
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018
सीएचएसई प्लस टू आर्ट्स कॉमर्स परिणाम 2018
ओडिशा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा करीब करीब 2.84 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया| बोर्ड ने परीक्षा को सुचारु रूप से करवाने के लिए परीक्षा को 1106 केंद्रों का चुनाव किया| बता दें की ओडिशा 12th क्लास आर्ट्स, कॉमर्स के नतीजे प्रदेश के शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा की मौजूदगी में जारी किए गए| ओडिशा बोर्ड का परिणाम आज सुबह 10.30 बजे के आस-पास जारी हुआ|
झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018
– 41 स्टूडेंट्स के 90 फीसदी से ज्यादा नंबर आए थे।
– पिछले माह ओडिशा बोर्ड ने साइंस के नतीजे घोषित किए थे। साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 76.98 प्रतिशत रहा था।
– साल 2017 में सीएचएसई 12वीं का रिजल्ट 31 मई को आया था। 2017 में 12वीं का कुल पास प्रतिशत 81.11 रहा था। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। लड़कियों का पास प्रतिशत 82.36 और लड़कों का पास प्रतिशत 80.26 रहा था।
छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है|