CBSE NEET 2018: नीट रिजल्ट 2018 हुआ घोषित, ऐसे चेक करे मेरिट लिस्ट और कटऑफ मार्क्स: नीट 2018 के रिजल्ट का इंताजर कर स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के परिणाम घोषित कर दिए है| जिन उमीदवारों ने इस अल नीट का एग्जाम दिया थे वे अब अपना परीक्षा परिणाम सीबीएसई बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है| आपको बता दें की नीट एग्जाम 2018 में इस साल लगभग 13 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जो काफी समय से नतीजों के जारी होने को लेकर चिंतित थे| पहले ये खबर थी की नीट 2018 का रिजल्ट 5 जून को जारी होगा लेकि बोर्ड ने दो दिन पहले ही रिजल्ट जारी कर दिए है|
नीट रिजल्ट 2018
आपको बता दें की नीट 2018 की परीक्षा पूरे देशभर के छात्रों के लिए आयोजित करवाई गई थी| हर साल नीट की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड के द्वारा एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होती है| इस साल यह परीक्षा 6 मई को आयोजित हुई थी जिसमें करीब 13,26,725 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था| बता दें की नीट 2018 का एग्जाम 136 शहरों के 2255 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाया गया था| वहीं इन उम्मीदवारों में 5,80,648 पुरुष उम्मीदवार और 7,46,076 महिला उम्मीदवार शामिल थे| वहीं एक ट्रांसजेंडर ने भी नीट परीक्षा में हिस्सा लिया था| नीट की परीक्षा में भारतीय नागरिकों के अलावा कई विदेशी नागरिकों ने भी भाग लिया था| इस एग्जाम के जरिए 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए छात्रों का चुनाव होना है|
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018
सीबीएसई नीट एग्जाम कटऑफ मार्क्स
कट ऑफ लिस्ट की जहां तक बात है तो अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ पर्सेंटाइल 50 है, वहीं कट ऑफ स्कोर 96 है। वहीं ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग का कट ऑफ पर्सेंटाइल 40 है और कट ऑफ स्कोर 96 है।
WBBSE Madhyamik Result 2018: वेस्ट बंगाल बोर्ड 10th क्लास रिजल्ट 2018
नीट 2018 की परीक्षा 11 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित करवाई गई थी| बता दें की नीट 2018 की आंसर शीट को सीबीएसई ने बीती 24 मई को ही जारी कर दिया था| रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे और मांगी गई जानकारी को भरे|