Home शिक्षा सीबीएसई 10वीं का गणित का री-एग्जाम आयोजित नहीं होगा

सीबीएसई 10वीं का गणित का री-एग्जाम आयोजित नहीं होगा

सीबीएसई 10वीं का गणित का री-एग्जाम आयोजित नहीं होगा: सीबीएसई बोर्ड से दसवीं कक्षा का एग्जाम दे रहे सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है, सीबीएसई ने ऐलान किया है की सीबीएसई की 10वीं क्लास का गणित का एग्जाम दोबारा से नहीं करवाया जाएगा| इस फैसले से तकरीबन 17 लाख से अधिक छात्रों को सुकून मिला है| शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने बताया की सीबीएसई पेपर केस की प्राथमिक जाँच के आधार पर और सभी स्टूडेंट्स के हितों रखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने निर्णय लिया है की दसवीं कक्षा का गणित का पेपर फिर से आयोजित नहीं करवाया जाएगा|

सीबीएसई 10वीं का गणित का री-एग्जाम आयोजित नहीं होगा

बता दें की 10वीं की गणित परीक्षा 28 मार्च 2018 को आयोजित हुई थी| लेकिन सीबीएसई के पेपर लीक होने की खबर आने के बाद ये अटकले लगाई जा रही थी की सीबीएसई 10वीं की गणित परीक्षा को फिर से करवा सकता है| जिसपर सीबीएसई बोर्ड को अब फैसला लेना था जिसका सभी छात्र और उनके अभिभावक इंतजार कर रहे थे| जिनका अब इंतजार खत्म चूका है चूका है|

अमेरिका में H-1B वीजा की नई प्रक्रिया आज से शुरू, फर्जी आवेदनों पर लगाम लगाने की कोशिश

गुप्त सूचना के अनुसार परीक्षा की कॉपियों को देखने के बाद इस मामले पर निर्णय लिया गया है| बोर्ड ने बताया है की पेपर लीक के कारणों का कॉपियों पर किसी भी प्रकार से कोई फर्क नहीं पढ़ रहा है, जिससे इन्हे दोबारा से आयोजित करवाया जाए|

अब सीबीएसई 10वीं की गणित परीक्षा से असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई है| दसवीं कक्षा में पढ़ने वालो के लिए आज सीबीएसई राहत की खबर लेकर आई है| बता दें की 12वीं की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा को दोबारा आयोजित करवाया जाएगा, जिसकी तारीख की घोषणा कुछ समय पहले ही सीबीएसई ने की थी| सीबीएसई पेपर लीक मामले के बाद दोबारा से आयोजित होने वाली परीक्षा में किसी भी प्रकार की चूक से बचने के लिए बोर्ड ने सभी एग्जामिनेश सेंटर्स पर मॉक ड्रिल भी की|

भारत बंद के चलते सीबीएसई ने स्थगित की पंजाब में बोर्ड की परीक्षा

मॉक ड्रिल के तहत परीक्षा केंद्रों को प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और प्रिंट करने के निर्देश दिए गए| बता दें की तकरीबन 4,453 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं की और 4,138 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा का आयोजन हो रहा है| 10वीं बोर्ड की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल और 12वीं की 13 अप्रैल को होगी। वहीं रीएग्जाम 25 अप्रैल को करवाया जाएगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here